Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम आवास योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट, यूपी के लोगों को जल्द मिलेगा तोहफा; जानिए कौन होगा शामिल?

    प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत जिले में अब तक 16865 परिवारों का सर्वे पूरा हो चुका है। 31 मार्च तक 380 कर्मचारी यह कार्य पूरा करेंगे। सत्यापन के बाद सूची शासन को भेजी जाएगी। अब तक 14403 मकान बन चुके हैं जबकि हजारों परिवार अभी भी योजना से वंचित हैं। पात्र परिवारों को जल्द ही लाभ दिया जाएगा ।

    By Ajeet Chaudhary Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 21 Mar 2025 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    पीएम आवास योजना को लेकर आया बड़ा अपडेट - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में छूटे लोगों के सर्वे का कार्य लगातार जारी है। जिले में अब तक 16 हजार से अधिक परिवारों का सर्वे किया जा चुका है। जल्दी ही इन परिवारों के सत्यापन कर सूची शासन को भेजी जाएगी। इसके बाद केंद्र सरकार इन परिवारों को लाभान्वित करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कच्ची टपकती छत और जर्जर दीवारों के मकानों से आज भी लोगों का पीछा नहीं छूटा है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहर व ग्रामीण योजना में मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। गांवों में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मकान बनाने के लिए 1.20 लाख रुपये अनुदान दिया जा रहा है।

    जिले में अब तक गांवों में 14 हजार से अधिक मकान बनाए जा चुके हैं। अब भी काफी परिवार इस योजना से वंचित हैं। ऐसे परिवारों को लाभ दिलाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सर्वे कराया जा रहा है। जिले में सर्वे के लिए 380 कर्मचारी लगाए गए हैं।

    इन कर्मचारियों को 31 मार्च तक सर्वे पूरा करना है। हर कर्मचारी को तीन ग्राम पंचायतों में सर्वे करने का लक्ष्य दिया गया है। योजना में 16 हजार 865 मकानों का सर्वे किया जा चुका है। अब कंप्यूटर साफ्टवेयर द्वारा सत्यापन के बाद इन परिवारों की सूची शासन को भेजी जाएगी।

    प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थिति

    ब्लॉक बने मकान सर्वे में चयनित
    अफजलगढ़ 633 1434
    अल्हैपुर 837 1134
    स्योहारा 928 1539
    हल्दौर 987 1148
    जलीलपुर 1266 2029
    किरतपुर 1257 1057
    कोतवाली 1953 2119
    देवमल 1331 1636
    नजीबाबाद 2521 1850
    नहटौर 1153 1165
    नूरपुर 1543 1700
    योग 14403 16865

    नोट: इसके अलावा मुख्यमंत्री आवास योजना में भी एक हजार 69 परिवारों को अनुदान दिया गया है।

    31 मार्च तक योजना के अंतर्गत सर्वे का कार्य पूरा करा लिया जाएगा। काफी परिवारों ने खुद अपने आवास का आनलाइन सर्वे भी किया है। साफ्टवेयर से इनकी जांच कराई जाएगी और पात्रों की सूची शासन को भेज दी जाएगी। -ज्ञानेश्वर तिवारी- परियोजना निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण।

    ये भी पढ़ें - 

    बेटी के सामने की नशे में सारी हदें पार, दोस्त संग मिलकर पत्नी के साथ किया ये काम; 12 साल की बच्ची ने बुलाई पुलिस