Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छात्रा ने सरेराह उतार दिया आशिकी का 'भूत'

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 18 Aug 2018 08:24 PM (IST)

    नजीबाबाद (बिजनौर) : आदर्श नगर पुलिस चौकी के सामने शनिवार सुबह एक छात्रा ने बीच चौराहे पर ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्रा ने सरेराह उतार दिया आशिकी का 'भूत'

    नजीबाबाद (बिजनौर) : आदर्श नगर पुलिस चौकी के सामने शनिवार सुबह एक छात्रा ने बीच चौराहे पर एक शोहदे की आशिकी का भूत उतारा तो लोग सन्न रह गए। छेड़छाड़ से त्रस्त छात्रा ने उसे बाल पकड़कर बस से खींच लिया और घसीटती हुई सीकेआई चौराहे तक ले गई और पुलिस चौकी के सामने चप्पल और लात-घूंसों से जमकर पीटा। पुलिस ने बीच-बचाव का प्रयास किया, लेकिन उसके हाथ नहीं रुके। पुलिस बामुश्किल छुड़ाकर उसे थाने ले गई। छात्रा की तहरीर पर छेड़छाड़ व एससी-एसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जिसने भी वाकया देखा और सुना, छात्रा की हिम्मत को दाद दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुंदकी चीनी मिल क्षेत्र निवासी एक युवती नजीबाबाद के कालेज से एमएससी कर रही है। रोजाना बस से नजीबाबाद आती-जाती है। शनिवार सुबह वह प्राइवेट बस द्वारा नगीना से नजीबाबाद पहुंची।

    इसी बीच अचानक आक्रोशित हुई छात्रा ने बस में सवार एक युवक को बाल पकड़कर नीचे खींचना शुरू कर दिया। बस से उतारकर वह युवक को घसीटते हुए चौराहे तक लाई और उस पर चप्पलों की बरसात करने लगी। गुस्साई छात्रा ने उसे खूब पीटा। मुंह नोच डाला और कपड़े फाड़ दिए।

    जब माजरा अन्य लोगों की समझ में आया तो उन्होंने भी मनचले की जमकर धुनाई की। इस दौरान आदर्शनगर पुलिस चौकी पर मौजूद सिपाही तमाशबीन बने रहे। करीब 15 मिनट तक हंगामे की स्थिति रही। इसके बाद पुलिस ने बमुश्किल मनचले को भीड़ से छुड़ाया और थाने ले गई। युवती का आरोप है कि बस में सफर के दौरान युवक ने उसके साथ अश्लील हरकत की है। मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने के चलते माहौल गरमा गया। थाना प्रभारी देवेंद्र ¨सह धामा का कहना है कि छात्रा की तहरीर पर बढ़ापुर थानाक्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी आरोपित इब्ने हसन के खिलाफ छेड़छाड़ व एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।