Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़क पार करते समय बरतें सावधानियां

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 15 Nov 2018 09:57 PM (IST)

    बिजनौर : सड़क पार करते समय कई सावधानियां जीवन को सुरक्षित बना सकती है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सड़क पार करते समय बरतें सावधानियां

    बिजनौर : सड़क पार करते समय कई सावधानियां जीवन को सुरक्षित बना सकती है। वरना जरा सी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है। कई बार पैदल यात्री की असावधानी से बड़ा हादसा हो जाता है। किसी को बचाने के प्रयास में वाहन पलट जाता है। बच्चों व किशोरों को लापरवाही से सड़क पार करने की सलाह नहीं देनी चाहिए। क्योंकि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को अकेले सड़क पार करने से बचना चाहिए। क्योंकि किशोर अवस्था तक इंसान का मानसिक संयोजन, विवेक व निर्णय लेने की क्षमता पूरी तरह विकसित नहीं हो पाती है। जिसके चलते बच्चों के साथ हादसा होने की आशंका रहती है। किशोरों को व्यस्क व समझदार लोगों के सहयोग से सड़क पार करनी चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह सावधानी बरतें

    1. यादि सड़क के दोनों ओर फुटपाथ है तो उसका ही प्रयोग करें।

    2. आठ साल के कम उम्र के बच्चे को व्यस्क व्यक्ति की सहायता से ही सड़क पार करनी चाहिए।

    3. सड़क पार करने के लिए जेबरा क्रॉ¨सग और पैदल पुल का प्रयोग करें, पुल न होने पर दोनों ओर देखकर सड़क पार करें।

    4. जब आने-जाने वाले वाहन सुरक्षित व निश्चित दूरी पर हों उसी समय सड़क पार करें।

    5. रात्रि के समय सड़क पर हल्के रंग के कपड़े पहन कर चलें। ताकि वाहन चालक दूर से ही सड़क पार कर रहे व्यक्ति को देख सके।

    6. चौराहों से सड़क पार करें। अन्य स्थानों से सड़क पार करने से बचें।

    ऐसा करने से बचें

    1. दौड़कर व जल्दबाजी में सड़क पार न करें।

    2. खड़ी गाड़ियों के सामने से या बीच में सड़क पार न करें।

    3. सड़क पार करते समय अंधा मोड़ या ब्लॉक स्पॉट का ध्यान रखें।

    4. रे¨लग कूदकर सड़क पार न करें। इन्होंने कहा..

    सड़क पार करते समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए। सावधानी से अपने जीवन के साथ-साथ दूसरों का जीवन भी सुरक्षित रहता है। इस बारे में स्कूलों व कालेजों में बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। सड़क पार करते समय चौराहों पर ट्रैफिक व सिविल पुलिस की मदद भी ले सकते हैं।

    उमेश कुमार ¨सह, एसपी बिजनौर।