हल्दौर मार्ग के बहुरेंगे दिन
वर्षो से बदहाल पड़े हल्दौर मार्ग के अब दिन बहुरंगे। इस मार्ग के चौड़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। गुरुवार को विधायक कमलेश सैनी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया। उम्मीद है कि हाल ही में इस पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।

जेएनएन, बिजनौर। वर्षो से बदहाल पड़े हल्दौर मार्ग के अब दिन बहुरंगे। इस मार्ग के चौड़ीकरण के साथ-साथ सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। गुरुवार को विधायक कमलेश सैनी ने नारियल फोड़कर और फीता काटकर शिलान्यास किया। उम्मीद है कि हाल ही में इस पर निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
चांदपुर-हल्दौर मार्ग की पहचान गड्ढों से होती आई है। अम्हेड़ा तक सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे नजर आते हैं, जबकि इस पर शुगर मिल, मंडी समिति के अलावा अन्य फैक्ट्री व गांव भी हैं। काफी समय से इस मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण की मांग उठ रही थी। हाल ही में विधायक कमलेश सैनी के प्रयास से इस मार्ग के निर्माण के लिए बजट पास कराया गया। गुरुवार को मार्ग के चौड़ीकरण व सुंदरीकरण के लिए शिलान्यास कार्यक्रम रखा गया। विधायक कमलेश सैनी ने इसका शुभारंभ किया।
पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता सुनील सागर ने बताया कि इस मार्ग की दूरी करीब साढ़े तेरह किलोमीटर है। 25 करोड़ 71 लाख से अधिक का बजट इसके लिए पास हुआ है। वहीं, मार्ग किनारे विद्युत लाइनों को शिफ्ट कराने के लिए बिजली विभाग को एक करोड़ 33 लाख रुपयों के सापेक्ष 73 लाख रुपये दे दिए गए हैं। चांदपुर की ओर से सड़क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि लगभग एक वर्ष में मार्ग का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर सहायक अभियंता धन प्रसाद, अवर अभियंता जसवीर सिंह, भाजपा नेता अशोक कुमार, सौरभ अग्रवाल, सुरेंद्र खन्ना, पुखराज सैनी, सुधीर अग्रवाल, हरिराज सिंह, शुभम सैनी आदि उपस्थित रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।