आरएसएस की विचारधारा से दूरी बनाएं आर्य समाजी
नूरपुर क्षेत्र के गांव गोहावर में जिला आर्य समाज का सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमे पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि धीरज ...और पढ़ें

जेएनएन, बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र के गांव गोहावर में जिला आर्य समाज का सम्मेलन का आयोजित किया गया। जिसमे पदाधिकारियों को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि धीरज सिंह प्रधान ने आर्य समाज की विचारधारा को बढ़ाने व आरएसएस विचारधारा से दूरी बनाकर रखने का आह्वान किया। कहा कि जब शंकराचार्य देश मे कन्याओं को शिक्षा ग्रहण करने से रोकते थे, तब महर्षि दयानंद ने कहा था कि जहां नारी का सम्मान होता है, वहां देवता निवास करते हैं। सबसे पहले आर्य समाज ने कन्या गुरुकुल खोले, बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ाया। महर्षि समस्त समाज को सही रास्ते पर लाना चाहते थे। आर्य समाज कहता है कि पहले विचार करो, सत्य लगे तो उस पर चलने का प्रयास करो। उन्होंने कहा आरएसएस आर्य समाज की दुश्मन है। उसकी विचारधारा से सावधान रहने की आवश्यकता है। इस अवसर पर शशिबाला आर्य, ज्ञानेंद्र गांधी, पंडित योगेश दत्त शर्मा ने कहा कि आर्य समाज को शिथिल न होने दे। सम्मेलन में डा. जया तिवारी, रामरतन चतुर्वेदी, नवनीत राणा, जसवंत सिंह, डा. वीरेंद्र सिंह, सुशील त्यागी, मुकेश कुमार, ज्ञानेंद्र ज्ञानी आदि उपस्थित रहे। रिलीव द हंगर प्रोजेक्ट के जरिए मिटाई भूख
नजीबाबाद में लायंस क्लब के सदस्यों ने रिलीव द हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत राहगीरों और जरूरतमंदों को निश्शुल्क भोजन खिलाया। लायंस क्लब की ओर से रविवार को रेलवे स्टेशन क्षेत्र में भोजन शिविर लगाया गया। संगठन अध्यक्ष मयंक अग्रवाल एवं सचिव गौरव भूषण अग्रवाल की देखरेख में लगे शिविर में करीब 500 लोगों ने भोजन ग्रहण किया। गौरव भूषण अग्रवाल ने बताया कि संगठन की ओर से रिलीव द हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत नि:शुल्क भोजन वितरण शिविर लगाया गया। इसमें राहगीरों और जरूरतमंदों को पुलाव बांटा गया। प्रोजेक्ट चेयरमैन पवन अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, गौरव अग्रवाल के अलावा मुकुल माथुर, वीरेश अग्रवाल, नीरज जैन, मुकुल माहेश्वरी, संजय कर्णवाल, विपुल सिघल, संदीप सिघल का सहयोग रहा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।