एआरपी परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, कक्षा 8 का हिंदी का प्रश्न पत्र नहीं हल कर सके गुरुजी; इंग्लिश में सब फेल
Bijnor News बेसिक शिक्षा विभाग की एआरपी परीक्षा में शिक्षकों का बुरा हाल रहा। 99 में से केवल 65 शिक्षक ही उत्तीर्ण हो पाए। हिंदी विषय में 10 में से 7 शिक्षक फेल हो गए और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक पास नहीं हो सका। इस खबर में परीक्षा परिणामों का विस्तृत विश्लेषण और अधिकारियों की प्रतिक्रिया दी गई है।
जागरण संवाददाता, बिजनौर। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक राष्ट्रभाषा हिंदी और अंग्रेजी के कक्षा आठ तक के स्तर की व्याकरण व ग्रामर की परीक्षा में धराशायी हो गए। विभाग द्वारा आयोजित एआरपी (एकेडमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा में अंग्रेजी विषय में एक भी शिक्षक उत्तीर्ण नहीं हुआ। हिंदी विषय में भी दस में से सात शिक्षक फेल हो गए। 99 में से 65 शिक्षक ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं।
बेेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षा का स्तर उठाने के लिए नए नए प्रयोग किए जा रहे हैं। विभाग में शिक्षकों को एआरपी की भी जिम्मेदारी दी जाती है। हर ब्लाक में एआरपी पद पर विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी व सामाजिक विज्ञान विषय पर एक एक शिक्षक को जिम्मेदारी दी जाती है। ये एआरपी स्कूल समय में अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाते हैं।
नियम के अनुसार हर तीन वर्ष बार एआरपी पद के लिए परीक्षा होती है। जिले में 11 ब्लाक और जिला मुख्यालय को मिलाकर कुल 60 एआरपी रखे जाते हैं। तीन एआरपी तैनात हैं। 57 पदों के लिए 99 शिक्षकों ने गुरुवार को ही परीक्षा दी थी।
प्रश्न पत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने तैयार किया था और उत्तर पुस्तिकाएं भी उन्होंने ही जांची। उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में 99 में से 65 शिक्षक ही उत्तीर्ण हुए हैं और 34 शिक्षक अनुत्तीर्ण। खास बात यह है कि कोई भी शिक्षक अंग्रेजी विषय की परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर सका। राष्ट्रभाषा हिंदी विषय की परीक्षा में भी दस में से सात शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए हैं।
एआरपी परीक्षा का परीक्षाफल
विषय, उपस्थित, उत्तीर्ण, अनुत्तीर्ण
- विज्ञान, 22, 22, 00
- गणित, 40, 30, 10
- सामाजिक विषय, 20, 10, 10
- हिंदी, 10, 03, 07
- अंग्रेजी, 07, 00, 07
- योग, 99, 65, 34
अभी नहीं होगी नियुक्ति
जिला समंवयक प्रशिक्षक विवेक बंसल के अनुसार एआरपी पद के लिए लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षकों को अभी दायित्व नहीं मिलेगा। अब उनसे स्कूलों में माइक्रो टीचिंग कराई जाएगी और उसे विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा परखा जाएगा। इसके बाद साक्षात्कार होगा और फिर शिक्षक की नियुक्ति होगी।
एआरपी पद के लिए परीक्षा परिणाम आ गया है। हिंदी में कम शिक्षकों और अंग्रेजी में एक भी शिक्षक का उत्तीर्ण न होना चिंताजनक है। इसे दिखवाया जाएगा। रिक्त पदों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित होगी। - योगेंद्र कुमार, बीएसए
एक एआरपी हुआ था निलंबित
एआरपी किसी भी समय स्कूल से दूसरे स्कूल में पढ़ाने के लिए जा सकते हैं। काफी शिक्षक इस पद को जिम्मेदारी से ज्यादा स्कूल से गायब रहने के लिए हासिल करना चाहते हैं। जनवरी में एक एआरपी ने इसकी परीक्षा को लेकर व्हाट्सएप स्टेटस पर सावधान, एआरपी बनने के लिए ठेकेदारी प्रारंभ लिख दिया था। यह वायरल होने पर बीएसए ने उसे निलंबित कर दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।