Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अग्रवाल महिला सभा ने मनाया होली उत्सव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 27 Mar 2021 10:24 PM (IST)

    जेएनएन बिजनौर। अग्रवाल महिला सभा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर ह

    Hero Image
    अग्रवाल महिला सभा ने मनाया होली उत्सव

    जेएनएन, बिजनौर। अग्रवाल महिला सभा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में महिलाओं ने जमकर होली खेली। हास्य कवि सम्मेलन और रंगोली प्रतियोगिता पालना सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।

    शुक्रवार की देर शाम अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित समारोह में अध्यक्ष मंजू अग्रवाल ने कहा कि होली पर पुराने गिले शिकवे भूलकर रंगों की तरह आपस में घुल-मिल जाना चाहिए। कोरोना महामारी के चलते इस बार फूलों की होली खेलने का मन बनाया है। होली मिलन समारोह में महिलाओं ने एकदूसरे के साथ फूलो की होली खेली तथा टेसू के फूलो के रंग से सराबोर किया। वहीं, प्रदेशस्तरीय रंगोली प्रतियोगिता में वृंदा गोयल ने प्रथम स्थान तथा प्रदेशस्तरीय पालना सज्जा प्रतियोगिता में नीरा अग्रवाल एवं अनु गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अध्यक्ष मंजू गोयल ने तीनों विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम मे पमिल गुप्ता, अनु गोयल, रेनूका गोयल, सारिका अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सोनम अग्रवाल एवं नीमा अग्रवाल ने सहयोग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लड्डू गोपाल संग खेली फूलों की होली

    जेएनएन, बिजनौर। इनर व्हील क्लब आरोही के तत्वावधान में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें क्लब की सदस्यों ने भगवान श्री कृष्ण के स्वरूप लड्डू गोपाल के संग फूलों की होली खेली। इस अवसर पर सभी सदस्य अपने साथ लड्डू गोपाल की प्रतिमा लाईं। रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति बहुत ही मनमोहन रही। इस अवसर पर सदस्यों ने विभिन्न कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। डा. विनीता द्वारा फिल्म जगत की महिला कलाकारों की मिमिक्री की गई। वहीं अंजू त्यागी एवं डा. वर्णिका के गाने ने समा बांध दिया। उसके बाद होली क्वीन चुनी गई। जिसमें डा. लीना शर्मा होली क्वीन व पूजा बंसल रंग भारी पिचकारी चुनी गईं। अध्यक्ष अंशुल अग्रवाल ने कार्यक्रम का संचालन किया । इस अवसर पर सर्वसम्मति से नीरू गुप्ता अध्यक्ष व नीलिमा त्यागी आडिटर को मनोनीत किया गया। कार्यक्रम में रेशु अग्रवाल, भारती सिंह, प्रिसा बस्सी, भावना बस्सी, नमिता अग्रवाल, ममता वैश्य, पूनम तोमर, नीलम गुप्ता,अंजू गर्ग, नीलम चौधरी आदि मौजूद रहे।