Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियान के तहत 250 सदस्यों को जोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 16 Nov 2021 07:15 PM (IST)

    भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरा परिवार भाजपा परिवार सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को कालागढ़ मार्ग स्थित आरएसएम तिराहे के पास सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पदाधिकारियों ने युवाओं व आम जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए 250 लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

    Hero Image
    अभियान के तहत 250 सदस्यों को जोड़ा

    बिजनौर, टीम जागरण। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरा परिवार, भाजपा परिवार सदस्यता अभियान के तहत मंगलवार को कालागढ़ मार्ग स्थित आरएसएम तिराहे के पास सदस्यता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पदाधिकारियों ने युवाओं व आम जनता को भाजपा की नीतियों से अवगत कराते हुए 250 लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरएसएम तिराहे पर विधान सभा क्षेत्र के धामपुर मंडल के अंतर्गत भाजपा के पूर्व विधायक डा. इंद्रदेव सिंह के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें शिविर लगाकर 250 लोगों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान भाजपा की ओर से दिए गए मोबाइल नंबर पर सदस्यों द्वारा मिस्ड काल कराई गई और सदस्य बनाया गया। पूर्व विधायक डा. इंद्रदेव सिंह, मंडलाध्यक्ष राघव शरण गोयल, प्रदेश सरकार की हिदुस्तानी अकादमी सदस्य डा. दीप सौरभ पार्थ और जिला उपाध्यक्ष सुभाष चौहान ने युवाओं और आम जनता को भाजपा की कल्याणकारी नीतियों से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने नए बने सदस्यों से अपने परिवार और परिचितों को भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराने और भाजपा की नीतियों के प्रति सभी को जागरूक करने की अपील की। इस दौरान राकेश कुमार, सौरभ प्रताप, राजवीर सिंह, गोपाल सिंह, रामानंद आदि मौजूद रहे।

    मोटापा कम करने को कराया योगासन

    भारत स्वाभिमान न्यास/पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में एजाज अली हाल में चल रहे रोगानुसार योग शिविर में मंगलवार को मोटापा कम करने संबंधी योगासन कराए गए।

    एजाज अली हाल में चल रहे योग शिविर में मंगलवार को समिति के जिला प्रभारी बीआर पाल के निर्देशन में मोटापा कम करने के लिए सूर्य नमस्कार, जिर्यक तड़ासन, त्रिकोणासन, कोणासन, भुजंगासन, शलभासन, पादवृत्तासन, द्विचक्रासन, श्वांसन, का अभ्यास कराए गये। मधुमेह निवारण के लिए मण्डूकासन, गोमुखासन, वक्रासन कराए गए। प्राणयाम, भस्त्रिका कपालभाति, उज्जयी भ्रामरी, बाह्य प्रणाय, एवं अग्निसार क्रियाएं कराई गई। सभी योग क्रियाएं एवं प्राणायाम डा. नीरज चौधरी, एसके मिश्रा एवं श्रीराम सिंह आर्य ने कराई। मंगलवार को ब्लडप्रेशर एवं ब्लड शुगर की भी जांच की गई। 10 से 16 नवम्बर तक चले शिविर में राज्य प्रभारी विपिन, जिला महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी अंजू अरोड़ा, मानवेंद्र सिंह, प्रकाश चंद्र योगाचार्य बेगराम सिंह ने विभिन्न योग क्रियाएं कराई। शिविर में केपी शुक्ला, चंद्रपाल सिंह, नरेश कुमार वर्मा, दिनेश कुमार, दिगेंद्र सिंह, नरेश अग्रवाल, संजीव अग्रवाल एडवोकेट, चौधरी हुकुम सिंह अदि ने प्रतिभाग किया।