Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा लाए चप्पल... बेटे को नहीं आए पसंद, खिड़की से फंदा लगाकर 12 साल के बच्चे ने दी जान

    Updated: Tue, 28 Jan 2025 05:52 AM (IST)

    कक्षा छह में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र ने पिता द्वारा लाई गई चप्पल पसंद नहीं आने पर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूल जाने से पहले छात्र ने पिता से नई चप्पल मांगी। पिता ने स्कूल से लौटकर आने के बाद उसे चप्पल दिलाने का आश्वासन दिया।

    Hero Image
    बिजनौर में कक्षा छह के छात्र ने लगाई फांसी। ( सांकेतिक फोटो )

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। कक्षा छह में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र ने पिता द्वारा लाई गई चप्पल पसंद नहीं आने पर घर में फांसी लगाकर जान दे दी। वह जूनियर हाई स्कूल में पढ़ता था। रविवार सुबह गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में स्कूल जाने से पहले छात्र ने पिता से नई चप्पल मांगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता ने स्कूल से लौटकर आने के बाद उसे चप्पल दिलाने का आश्वासन दिया। जब वह स्कूल से लौटा तो पिता उसे बाजार से चप्पल दिला लाए। घर आने पर छात्र ने चप्पल पसंद नहीं आने की बात कही।

    स्वजन से चप्पल बदलने की जिद करने लगा। स्वजन ने बाद में बदलवाने के लिए कहा। इससे नाराज छात्र ने देर शाम कमरे में जाकर साड़ी से खिड़की में फंदा लगाकर जान दे दी।

    पुलिस को जानकारी दिए बिना ही सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। स्वजन ने आशंका जताई कि तंत्र क्रिया की वजह से वह जिद्दी हो गया था। उन्होंने एक महिला पर तंत्र क्रिया करने का आरोप लगाया। थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है।

    हेल्पलाइन (Helpline): यदि आप भी किसी तरह की मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं या फिर ऐसी समस्या झेल रहे किसी शख्स को आप जानते हैं तो नीचे दी गई जानकारी मददगार साबित हो सकती है। सरकार की हेल्पलाइन के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क किया जा सकता है।

    • केंद्र सरकार की आधिकारिक वेबसाइट: https://telemanas.mohfw.gov.in/home
    • डॉक्टरी सलाह लेने के लिए टोल फ्री नंबर पर डायल करें: 18008914416
    • मानसिक स्वास्थ्य सहायता और संसाधनों तक पहुंचने के लिए टेली मानसिक वेबसाइट (https://telemanas.mohfw.gov.in/home) से एप भी डाउनलोड कर सकते हैं

    यह भी पढ़ें: 'दाऊद से थे रिश्ते, 1993 के मुंबई धमाकों से भी था संबंध', शूटर का दावा- इसी वजह से अनमोल ने करवाई बाबा सिद्दीकी की हत्या