बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित
धामपुर (बिजनौर): दुर्गा पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र ने स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर हौंसला बढ़ाया।
स्वतंत्रता दिवस पर रोटरी क्लब ने 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन कराया था। इस मौके पर नगर के अधिकांश स्कूलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया था। दुर्गा पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने 'मेरी जान हिन्दुस्तान' लघु नाटिका का मंचन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। शुक्रवार को दुर्गा पब्लिक स्कूल ने अपने स्कूल के बच्चों की इस उपलब्धि पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सर्वोत्तम अभिनय के लिए प्रशांत कुमार व सामिया को विशेष पुरस्कार दिया गया। वहीं कोरियोग्राफर रोमियो मयूर को भी शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक अशोक कुमार, कार्यकारिणी सदस्य कुंवर अनिल कुमार, प्रधानाचार्य भूपेन्द्र सिंह, पारुल गोयल, साधना शुक्ला, निरुपमा रानी, अंजू चौहान व उरमीत कौर आदि शामिल रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।