Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'धन्नो के पीछे गब्बर' के खलनायक 'जब्बर' बनेंगे इंस्पेक्टर

    By Edited By:
    Updated: Sat, 02 Jun 2012 10:32 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    धामपुर (बिजनौर): रूपहले पर्दे पर देशी फिल्मों का जादू छा गया है। देहाती कलाकार अपनी बेहतरीन अदाकारी के बल पर धूम मचा रहे हैं। छोटे बजट वाली ये फिल्में भी अब दर्शकों के लिए खास हो गई हैं। अब धामपुर के 'जब्बर' यानि गुलशन खान नई फिल्म 'एक अनाड़ी पांच खिलाड़ी' में इंस्पेक्टर के किरदार में नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धाकड़ छोरा, अकड़ आदि देहाती फिल्में हर वर्ग की जुबान पर हैं। अब धामपुर क्षेत्र में शूटिंग की जा रही देहाती फिल्में भी धूम मचा रही हैं। पिछले वर्ष रिलीज हुई फिल्म 'धन्नो के पीछे गब्बर' की अधिकांश शूटिंग धामपुर क्षेत्र के तीबड़ी मंझेड़ा, नहटौर, शेरकोट, भूतपुरी आदि में संपन्न हुई। इसमें खलनायक यानि 'जब्बर' धामपुर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी गुलशन खान रहे, जिन्होंने जीटीवी पर प्रसारित सीरियल 'हम पांच', 'जय महाभारत' सोनी टीवी के सीरियल 'चमत्कार' में मुख्य किरदार निभाए हैं। गुलशन खान उर्फ जब्बर आने वाले फिल्म 'एक अनाड़ी पांच खिलाड़ी' में इंस्पेक्टर की भूमिका में नजर आएंगे। इसके डायरेक्टर सलीम बेगाना, कोरियोग्राफर धामपुर के ग्राम जैतरा निवासी रोमियो मयूर, गीतकार जावेद अली व कॉमेडियन की भूमिका में रजाक खान होंगे। फिल्म में जूनियर शाहरुख खान, संजय दत्त, रितिक रोशन आदि के किरदार भी होंगे। शाहजेब खान, शानू खान आदि भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म में बॉलीवुड की नामचीन अभिनेत्री उपासना सिंह आइटम सांग में नजर आएंगी। फिल्म की अधिकांश शूटिंग मुम्बई व धामपुर में होगी।

    ग्रामीण परिवेश में कई चुनौतियां

    कलाकार गुलशन खान व कोरियोग्राफर रोमियो मयूर का कहना है कि ग्रामीण परिवेश में कई चुनौतियों से गुजरना पड़ता है। सामाजिक संस्थाएं भी सहयोग नहीं करतीं। इक्का-दुक्का लोगों का सहयोग है। कलाकारों को कई बार दो वक्त की रोटी के भी लाले पड़ जाते हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर