दरगाह पर अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन, नारेबाजी
...और पढ़ें

नजीबाबाद, बिजनौर : शिया वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मुसलमानों ने जोगीरम्पुरी स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाहे आलिया नज्फे हिंद पर अमेरिका के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान राष्ट्रपति को ज्ञापन फैक्स किया गया।
जोगीरम्पुरी दरगाह पर जुमे की नमाज के बाद शिया वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दरगाह के मुख्य गेट के समीप एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने हाथों में झंडे व बैनर लेकर अमेरिका के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सोसायटी ने इस संबंध में राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी भेजा। इसमें कहा कि जिला बिजनौर का समस्त मुस्लिम समुदाय अमेरिका, इजराइल व उसके समस्त सहयोगियों के कृत्यों की कठोर निंदा करता है। प्रदर्शन में सोसायटी अध्यक्ष इफ्तेखार जैदी, सचिव रियाज जैदी, विकार हैदर, मशकूरूल हसनैन, मो. जाफर, जावेद हसनैन, मौलाना कसीम हैदर व असलम जैदी आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।