Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में 4383 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 21 Jul 2021 11:07 PM (IST)

    जिले में बुधवार को 20 बूथों पर 4383 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। अब तक जिले भर में 727942 लोग टीकाकरण करा चुके हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जिले में 4383 लोगों ने लगवाई कोरोनारोधी वैक्सीन

    बिजनौर, जेएनएन। जिले में बुधवार को 20 बूथों पर 4383 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। अब तक जिले भर में 727942 लोग टीकाकरण करा चुके हैं।

    बुधवार को बिजनौर अरबन, चंदक, जलीलपुर, नूरपुर, धामपुर में दो-दो, किरतपुर, नगीना, नहटौर, नजीबाबाद, कासमपुर गढ़ी, हल्दौर, कोतवाली देहात ब्लाक में एक-एक एवं स्योहारा ब्लाक में तीन स्थानों पर टीकाकरण किया गया। बुधवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 2780 लोगों ने पहला एवं 228 लोगों ने दूसरा टीका लगवया। 45 से 60 वर्ष आयु वर्ग के 564 लोगों ने पहला तथा 524 लाोगों ने दूसरा टीका लगवाया। 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 104 लोगों ने पहला तथा 181 लोगों ने दूसरा टीका लगवाया। दो हेल्थ वर्कर ने दूसरा टीका लगवाया। 3277 लोगों को कोविशील्ड एवं 1106 लोगों को कोवैक्सीन की डोज लगाई गई। अब तक जिले भर में 611622 लोग पहला एवं 116320 लोग दूसरा टीका लगवा चुके है। अब तक कुल 727942 लोगों ने टीकाकरण कराया है। कुल 627872 लोगों को कोविशील्ड एवं 100070 लोगों को कोवैक्सीन की डोज दी गई। चौथे दिन भी नहीं मिला संक्रमित

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लगातार चौथे दिन भी कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। अब जिले में मात्र दो सक्रिय रोगी शेष हैं।

    जिले में कोरोना संक्रमण पूरी तरह से समाप्ति की ओर है। जिले में बुधवार को 2464 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिले में लगातार चौथे दिन भी कोई संक्रमित नहीं मिला है। अब तक जिले में 14745 रोगी मिल चुके है। जबकि 14631 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं। 112 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र दो सक्रिय रोगी शेष हैं। जिले भर से अब तक कुल 674338 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को बुधवार को 673014 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक 658297 लोग निगेटिव पाये गये हैं। अब केवल 1324 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जुलाई माह में अब तक केवल छह रोगी मिल चुके हैं, जबकि 16 स्वस्थ हुए हैं। जुलाई माह में एक रोगी की कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत हुई है।