Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य कालेज में गठित हुई प्लेसमेंट सेल

    By Edited By:
    Updated: Wed, 20 Jul 2016 09:23 PM (IST)

    स्योहारा : लक्ष्य कालेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के सुखद भविष्य के मद्देनजर कालेज कैंपस में प्रोफे

    स्योहारा : लक्ष्य कालेज प्रबंधन ने छात्र-छात्राओं के सुखद भविष्य के मद्देनजर कालेज कैंपस में प्रोफेशनल प्लेसमेंट सेल का गठन किया है। सेल की मदद से छात्र-छात्राओं को जॉब संबंधी संभावनाओं की जानकारी देने के साथ ही व्यक्तित्व विकास की ओर भी जागरूक किया जाएगा। बुधवार को मुरादाबाद मार्ग स्थित लक्ष्य कालेज में प्रोफेशनल प्लेसमेंट सेल में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कालेज प्रबंधक अनुराग चौहान ने बताया कि यह सेल छात्र-छात्राओं को भविष्य संबंधी सुदृढ़ योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगी। सेल के जरिए कालेज परिसर में प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा। कुशल छात्रों का कैंपस साक्षात्कार कराते हुए उन्हें बेहतर जॉब मुहैया कराने में भी मदद की जाएगी। इस दौरान बीटीसी कालेज के प्राचार्य डा.दिनेश चौहान, प्राचार्य डा.मनोज कुमार ¨सह, डा.मोहित चौहान, डा.आसिफ, डा.गौरव त्यागी, डा.ज्योति चौधरी आदि मौजूद रहे। उधर, छात्र-छात्राओं ने भी कॉलेज प्रबंधन स्तर पर किए गए इस प्रयास की सराहना की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें