130 लोगों का कराया गया टीकाकरण
मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गांव रेहरा में आयोजित शिविर के दौरान 45 वर्ष से ऊपर के 130 ग्रामीणों ने कोरोना रोधक टीके लगवाए। तहसील राजस्व चांदपुर विभागीय कर्मचारियों की देखरेख में गांव रेहरा के प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निर्धारित 100 लक्ष्य के सापेक्ष 130 ग्रामीणों को टीकाकरण किया।
जेएनएन, बिजनौर। मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत गांव रेहरा में आयोजित शिविर के दौरान 45 वर्ष से ऊपर के 130 ग्रामीणों ने कोरोना रोधक टीके लगवाए। तहसील राजस्व चांदपुर विभागीय कर्मचारियों की देखरेख में गांव रेहरा के प्राथमिक विद्यालय में कोविड-19 टीकाकरण शिविर लगाया गया, जिसमें 45 वर्ष से ऊपर के ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने निर्धारित 100 लक्ष्य के सापेक्ष 130 ग्रामीणों को टीकाकरण किया। इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने के बाद भी सतर्कता बरतने की अपील की गई।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएचओ रवि कुमार, एएनएम मीनाक्षी देवी, आंगनबाड़ी राजेश कुमारी के अलावा तहसील चांदपुर राजस्व विभाग से दिग्विजय सिंह, प्रदीप शर्मा, सौपाल सिंह की मौजूदगी रही। जजी परिसर में हुआ वैक्सीन टीकाकरण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिजनौर के प्रभारी जिला जज दिनेश कुमार के मार्ग दर्शन में तथा प्राधिकरण के सचिव शिवानंद गुप्ता के संचालन में जजी परिसर में 18 से 44 आयु वर्ग तक के न्यायिक अधिकारी, जजी कर्मचारी और अधिवक्ताओं और उनके परिजनों के लिए कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित शिविर में 50 लोगों को टीकाकरण किया गया। इस मौके पर अपर जिला जज और नोडल अधिकारी मनु कालिया, सीजेएम विमल त्रिपाठी ने बताया कि जजी परिसर में प्रत्येक दिन 50 लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा। वैक्सीन लगाने के लिए काउन एप पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी टीका लगेगा। उन्होंने सभी युवाओं से रजिस्ट्रेशन कराकर टीका लगवाने की अपील की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।