Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनिक देशी घी में मिलावट?

    By Edited By:
    Updated: Wed, 14 May 2014 10:46 PM (IST)

    ...और पढ़ें

    Hero Image

    धामपुर (बिजनौर): अनिक ब्रांड के देशी घी के डिब्बे में लाल रंग का मिश्रण मिलने का मामला सामने आया है। इस पर ग्राहक ने डिस्ट्रीब्यूटर से तीखी नाराजगी जताई। प्रशासनिक अधिकारी मामले में जांच की बात कर रहे हैं।

    धामपुर में अनिक घी की डिस्ट्रीब्यूटरशिप तुषार जैन के पास है। मंगलवार देर शाम भगतसिंह चौक निवासी शुभम माहेश्वरी ने तुषार जैन के यहां से अनिक ब्रांड का देशी घी खरीदा था। उसका कहना है कि जब उसने रात में घी के प्रयोग के लिए ढक्कन खोला तो उसमें घी के स्थान पर लाल रंग का मिश्रण मिला। इस पर ग्राहक डिस्ट्रीब्यूटर के पास पहुंचा और नाराजगी जाहिर की। दुकानदार ने पहले तो ग्राहक को दबाव में लेने की कोशिश की, लेकिन बाद में मामला बढ़ता देखकर घी वापस करने के लिए कह दिया। उधर, तहसील प्रशासन के अफसरों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों को सैम्पल लेकर जांच करने और रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका कहना है

    'शुभम ने हमारे यहां से अनिक घी का डिब्बा खरीदा था। कंपनी के अधिकारी जांच के लिए आए थे, इस घी में मोबिल ऑयल की मिलावट पाई गई है।'

    तुषार जैन, डिस्ट्रीब्यूटर अनीक घी

    'मामला संज्ञान में आ गया है। खाद्य विभाग के अफसरों की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।'

    अंजूलता, एसडीएम धामपुर

    --------------

    चित्र परिचय : अनिक ब्रांड के घी के डिब्बे में मिलावटी मिश्रण।