Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bijnaur Police : फोन पर सिपाही मांग रहा था रिश्वत, ऑडियो रिकॉर्डिंग पहुंच गई एसपी के पास- फिर जो हुआ...

    Updated: Sun, 30 Jun 2024 03:46 PM (IST)

    Bijnaur Police यूपी में पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रिपोर्ट लगाने या मुकदमा दर्ज करन के मामले में पुलिसकर्मी आम लोगों से रिश्वत की मांग करते हैं। वहीं अब ताजा मामला यूपी के बिजनौर का है। जहां एक सिपाही फोन पर किसी से रिश्वत मांग रहा था। इसपर एसपी ने कार्रवाई की है।

    Hero Image
    Bribe Case : रिश्वत मांगने की शिकायत सीओ क्राइम को सौंपी गई है।

    जागरण संवाददाता, बिजनौर। एसपी ने रिश्वत मांगने के आरोप में कोतवाली देहात थाना क्षेत्र की चंडी पुलिस चौकी, अकराबाद के इंचार्ज विनोद कुमार पांडे और सिपाही अमित कुमार को निलंबित कर दिया है। दोनों की एक- एक ऑडियो एसपी को मिली थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही मांग रहा था रिश्वत

    जिसमें सिपाही फोन पर किसी से बात करते हुए अनुचित लाभ की मांग कर रहा है। जांच के बाद एसपी ने यह कार्रवाई की है। इसकी जांच सीओ क्राइम को सौंपी है और तीन दिन में जांच पूर्ण कर आख्या मांगी है। जांच रिपोर्ट के बाद भी विभागीय और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी

    यह भी पढ़ें : UP Police : अब ईमानदारी से काम नहीं करने वाले थानेदारों की छिनेगी कुर्सी, SSP ने दिया एक महीने का समय