Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुरियावां से जिला अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन की हुई तैनाती

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 02 Jan 2022 05:00 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के एक्स-रे टेक्नीशियन क ...और पढ़ें

    Hero Image
    सुरियावां से जिला अस्पताल में एक्स-रे टेक्नीशियन की हुई तैनाती

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां के एक्स-रे टेक्नीशियन की तैनाती जिला अस्पताल में कर दी गई है। आलम यह है कि विभागीय मनमानी से उनकी मूल तैनाती अत्याधुनिक चीरघर से सुरियावां में कर दी गई थी। यहां पर लाखों रुपये से खरीदी गई एक्स-रे मशीन चार साल बाद भी इंस्टाल नहीं हो सकी लेकिन बगैर काम किए ही टेक्नीशियन का वेतन भुगतान होता रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुरियावां में पांच साल पूर्व लाखों रुपये कीमत की खरीदी एक्स-रे मशीन का लाभ क्षेत्र के लोगों को नहीं मिल पाया है। हद तो तब हो गई जब मशीन का संचालन अभी तक नहीं हो सका लेकिन इसे संचालित करने के लिए कर्मचारी की तैनाती कर दी गई। वह चार साल से सरकार से वेतन भी लेता रहा। अधिकारी जानते हुए भी अंजान बने रहे। अत्याधुनिक चीरघर में है मूल तैनाती

    - जिले में आठ बेड क्षमता का अत्याधुनिक चीरघर बनकर तैयार है। सृजित पद के हिसाब से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती नहीं की गई। वहीं अव्यवस्था के चलते पोस्टमार्टम हाउस में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन से सीएचसी सुरियावां भेज दिया गया। अब उन्हें जिला अस्पताल में जिम्मेदारी दी गई।

    ------ - अत्याधुनिक चीरघर के तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन को अपर निदेशक स्वास्थ्य के निर्देश पर जिला अस्पताल में नियुक्त किया गया है। पुराने चीरघर का सोमवार को निरीक्षण करने के उपरांत प्रक्रिया पूरी कर बनकर तैयार नए चीरघर का जल्द संचालन किया जाएगा।

    - डा. संतोष कुमार चक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, भदोही।