Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मौसम ने बदली करवट , बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 22 Jan 2022 04:51 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल थे बूंदाबांदी स

    Hero Image
    मौसम ने बदली करवट , बूंदाबांदी ने बढ़ाई ठंड

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : शीतलहर व कड़ाके की ठंड से लोग बेहाल थे बूंदाबांदी से किसानों की चिता बढ़ गई। दलहनी फसलों में माहो कीट का खतरा बढ़ गया है। उधर दिन भर सूर्यदेव के दर्शन न होने से लोगों को अलाव के सहारे चिपके रहे। शीतलहरी व हल्की बरसात से कामकाज पर भी असर पड़ा। न्यूनतम तापमान दस व अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक पखवारे से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। सुबह-शाम कोहरे का प्रकोप बना हुआ है वहीं दिन-रात शीतलहरी कहर बरपा रही है। ठंड व गलन के चलते सुबह उठने वाले लोग अपने काम में लगने के बजाय अलाव से चिपककर रह जा रहे हैं। इससे जरूरी कार्य ठप पड़ गया है। विशेषकर रोज कमाने खाने वाले गरीब परिवारों, मजदूर, बुनकरों आदि के सामने काम को लेकर संकट खड़ा हो गया है। काम न मिलने से परिवार के लिए भोजन की व्यवस्था कर पाना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को भी घने कोहरे के बीच सुबह हुई। किसानों की बढ़ी मुश्किल

    हल्की बारिश से किसानों की चिता बढ़ गई। तिलहनी फसलों में माहो कीट का खतरा बढ़ गया है। वहीं गेहूं फसल की सिचाई में जुटे किसानों की मुश्किलें भी बढ़ गई हैं। कड़ाके की ठंड में उनके लिए सिचाई करना मुश्किल हो रहा है। विशेषकर निजी नलकूप व पंपसेट आदि से सिचाई के लिए दिन में पर्याप्त बिजली न मिल पाने से किसानों को रात में सिचाई करनी पड़ रही है।