Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गीले कपड़े पहनने से दाद व खुजली से हो जाएंगे परेशान, स्वच्छता का रखें ध्यान

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 06 Jul 2022 10:39 PM (IST)

    गीले कपड़े पहनने से दाद व खुजली से हो जाएंगे परेशान स्वच्छता का रखें ध्यान

    Hero Image
    गीले कपड़े पहनने से दाद व खुजली से हो जाएंगे परेशान, स्वच्छता का रखें ध्यान

    गीले कपड़े पहनने से दाद व खुजली से हो जाएंगे परेशान, स्वच्छता का रखें ध्यान

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : चर्म रोग की दिक्कत होने पर विशेषज्ञ चिकित्सक से परामर्श लेकर उपचार कराना जरूरी है। दाद, चकत्ता, फोड़े-फुंसी जैसी बीमारी की शुरूआत में ही त्वचा के चिकित्सक से उपचार कराने से तत्काल राहत होगी। इलाज में लापरवाही करने व झोलाछाप व मेडिकल स्टोर से दवा लेकर खाने से परेशानी उठानी पड़ेगी। बुधवार को दैनिक जागरण के हैलो डाक्टर कार्यक्रम में चर्म रोग विशेषज्ञ डा. आरजू मिश्र ने सवालों के जवाब दिए। कहा इलाज में लापरवाही व मनमानी दवा सेवन से त्वचा संबंधी दिक्कतें बढ़ जाती है। सूती व ढीले कपड़े पहनना लाभकारी बताया। बारिश में नमी अधिक होने से साफ-सफाई का ध्यान रखने व कपड़ों को गर्म पानी में धोकर अच्छी तरह सुखाने के बाद ही पहनने की सलाह दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सवाल : बारिश में घमौरी की दिक्कत है। खुजली से भी परेशानी है, क्या करें।

    जवाब : बारिश में वैक्टीरियल इंफेक्शन रूपी यह स्केबिज नाम की बीमारी है। साफ-सफाई व बचाव न करने पर यह संपर्क में आने वाले अन्य लोगों में भी फैलने वाली बीमारी है। जिला अस्पताल में चिकित्सक को दिखाएं।

    सवाल : सिर का बाल बहुत झड़ रहा है। बचाव को सलाह दें।

    जवाब : बाल झड़ने की कई बीमारी व कारण होते हैं। जिला अस्पताल या अपने नजदीकी किसी भी अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ से सलाह लेकर उपचार कराने से यह दिक्कत दूर होगी। देखकर जांच करने पर ही मालूम होगा कि किस कारण से बाल झड़ रहा है। जरूरत के हिसाब से दवा व उपचार कराने से समस्या का निदान होगा। सतर्कता के तौर पर बालों में अधिक तेल का प्रयोग न करें। सुबह शाम दोनों समय स्नान करने व स्वच्छता त्वचा संबंधी दिक्कतों के लिए लाभकारी है।

    सवाल : बारिश में दाद की दिक्कत है, क्या करें।

    जवाब : बारिश के मौसम में नमी होने के साथ ही उमस व गर्मी से शरीर से पसीना अधिक निकलता है। ऐसे में प्रतिदिन स्नान करते समय साबुन का प्रयोग जरूर करें। कपड़े अच्छी तरह सुखाने के बाद ही पहनें। गीले व नम कपड़े कतई न पहनें। शुरूआती लक्षण दिखने पर ही जिला अस्पताल या अन्य नजदीकी अस्पताल में चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक से ही उपचार कराएं। अन्यथा रोग ठीक होने के बजाए दिनों दिन गहरा होने से परेशानी बढ़ जाएगी।

    इन्होंने किए सवाल : सत्यदेव चौबे मुक्तापुर, रत्नेश सिंह चहरपुर, अशोक कुमार श्रीवास्तव फत्तूपुर भदोही, सुनील कुमार मौर्य कड़ोर, जोगेश कुमार भिदिऊरा, शंकराचारी दुबे गोपीगंज, दिनेश बरनवाल सुरियावां, अंबुज मोदनवाल पाली व वीरेंद्र कुमार निवासी सारीपुर भदोही।