हर घर नल से जल का कनेक्शन मुफ्त पर आपूर्ति का देना होगा शुल्क
राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के । ...और पढ़ें

हर घर नल से जल का कनेक्शन मुफ्त पर आपूर्ति का देना होगा शुल्क
जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन की ओर से सोमवार को विकास भवन सभागार में कार्यशाला का आयोजन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी भानुप्रताप सिंह ने बताया कि शासन का निर्देश है कि हर घर नल से जल योजना के तहत कनेक्शन को मुफ्त किया जाए पर उसका मासिक शुल्क लिया जाए। इसका यह संदेश होगा कि लोग जल की कीमत समझें। वे घर में लगे नल से ज्यादा पानी नहीं बहाएंगे। यदि लापरवाही बरतेंगे तो उसका ज्यादा भुगतान देय होगा। यह कार्य ग्राम पंचायतें करें और ग्राम पंचायत की आय के रूप में यह धनराशि होगी। कार्यशाला का विधायक विपुल दुबे, दीनानाथ भाष्कर और जाहिद बेग ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया।
घर-घर कनेक्शन, शुद्ध एवं सुरक्षित पेयजल व जल जनित बीमारियों से बचाव आदि की जानकारी दी गई। विधायक ज्ञानपुर ने कहा हर घर नल से जल लाना है, गांव को खुशहाल बनाना है की तर्ज पर यह योजना काम कर रही है। हैंडपंपों के प्रयोग से आसपास जल भराव हो जाता था। इससे मच्छर के लार्वा पनपते थे। हर घर नल योजना से गांव के लोग बीमारियों से सुरक्षित रहेंगे। विधायक औराई ने कहा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एवं व्यक्तिगत संपर्क द्वारा स्वास्थ्य व्यवहार के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। मिशन के अधिकारियों ने कहा शुद्ध पेयजल का उचित रख रखाव, पेयजल आपूर्ति योजना का प्रचार किया जाना चाहिए। बेबी फ्रेंडली शौचालय का निर्माण एवं उसके उपयोग आदि की जानकारी दी गई। मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।