Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi: सीएम योगी के खिलाफ की अभद्र पोस्‍ट; WhatsApp ग्रुप एडमिन गिरफ्तार- मैसेज पोस्‍ट करने वाला फरार

    By Mohammed AmmarEdited By: Mohammed Ammar
    Updated: Mon, 07 Aug 2023 02:11 AM (IST)

    CM Yogi पुलिस ने स्वत संज्ञान लेते हुए ग्रुप एडमिन शहर के जलालपुर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी व अभद्र मैसेज करने वाले औराई थाना क्षेत्र के कुरौना मुस्लिम अंसारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही नामक वाट्सएप ग्रुप में मुस्लिम अंसारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मैसेज किया था।

    Hero Image
    CM Yogi: whatsApp ग्रुप पर सीएम योगी के खिलाफ अभद्र पोस्‍ट; एडमिन गिरफ्तार- मैसेज पोस्‍ट करने वाला फरार

    संवाद सहयोगी, भदोही : Whatsapp Group मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ के खिलाफ वाट्सएस ग्रुप में अपशब्दों, अभद्र भाषा का उपयोग कर मैसेज पोस्ट करने के मामले में पुलिस ने ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मैसेज पोस्ट करने वाले की तलाश की जा रही है। वह अभी फरार चल रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शनिवार को ग्रुप एडमिन शहर के जलालपुर निवासी शहाबुद्दीन अंसारी व अभद्र मैसेज करने वाले औराई थाना क्षेत्र के कुरौना मुस्लिम अंसारी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

    अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि नगर पालिका परिषद भदोही नामक वाट्सएप ग्रुप में मुस्लिम अंसारी ने मुख्यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए मैसेज किया था। बताया कि मीडिया सेल ने इसका संज्ञान लेते हुए उन्हें फारवर्ड किया। इस पर ग्रुप एडमिन व मैसेज पोस्ट करने वाले खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।