UPPCL: यूपी के इस जिले में हो रही पांच घंटे तक बिजली कटौती, मंडराया पानी का संकट
UP Electricity सूर्यदेव का पारा चढ़ने के साथ ही 25 मई से नौतपा परेशान कर रहा है। मंगलवार को जनपद में अधिकतम पारा 46 डिग्री पार दर्ज किया गया। तापमान की स्थिति यह रही कि घरों से बाहर निकलने पर मानो आसमान से आग बरस रही है। बढ़े तापमान के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था फेल हो गई है। इससे पेयजल संकट गहरा गया है।
संवाद सहयोगी, जागरण ज्ञानपुर (भदोही)। सूर्यदेव का पारा चढ़ने के साथ ही 25 मई से नौतपा परेशान कर रहा है। मंगलवार को जनपद में अधिकतम पारा 46 डिग्री पार दर्ज किया गया। तापमान की स्थिति यह रही कि घरों से बाहर निकलने पर मानो आसमान से आग बरस रही है। बढ़े तापमान के बीच बिजली आपूर्ति व्यवस्था फेल हो गई है। इससे पेयजल संकट गहरा गया है।
पिछले तीन दिन से ज्ञानपुर उपकेंद्र से जुड़े ग्रामीण क्षेत्र के अछवर फीडर, पाली, वहिदा, ज्ञानपुर सहित अन्य बिजली उपकेंद्रों से रोस्टर के अनुरूप विद्युत आपूर्ति (UP Power Corporation Ltd) तो दूर दिन-रात बेसुमार बिजली कटौती की जा रही है। दिन में ही चार से पांच घंटे की कटौती की जा रही है। ऐसे में धूप से बचने को घरों में दुबके लोगों के पंखा, कूलर व अन्य बिजली से चलने वाला संसाधन उपलब्ध होने के बावजूद बिजली कटौती मानो अभिशाप साबित हो रही है। लोग जर्जर व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के अधिकारियों को कोस रहे हैं।
आरोप है कि तपिश भरी गर्मी के बीच रात में लगातार तीन से पांच घंटे तक कटौती की जा रही है तो दिन भर बिजली (UP Electricity) का आना-जाना लगा रहने से किसी तरह दिन कट रहा है। तपिश व गर्मी के बीच बिजली विभाग के अभियंताओं की ओर से निर्बाध विद्युत आपूर्ति न किए जाने को लेकर जन मानस में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।