यूपी के किसान बनाएंगे वर्मी कंपोस्ट यूनिट, सरकार देगी 50 हजार का अनुदान; पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा लाभ
सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है, जिसमें सब्जियों सहित कई फसलों पर अनुदान शामिल है। अब, मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने और रासायनिक उर्वरकों का उपयोग कम करने के लिए, किसानों को वर्मी कंपोस्ट यूनिट बनाने पर 50,000 रुपये का अनुदान दिया जाएगा। इस यूनिट की कुल लागत 1 लाख रुपये है, जिसमें 50% सब्सिडी मिलेगी। किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
-1750596934701.webp)
यूपी के किसान बनाएंगे वर्मी कंपोस्ट यूनिट, सरकार देगी 50 हजार का अनुदान
संवाद सहयोगी, ज्ञानपुर (भदोही)। जैविक खेती को प्रोत्साहित करने के लिए शासन स्तर से तमाम योजनाएं संचालित हो रही हैं। किसानों को सब्जियों सहित विभिन्न फसलों की जैविक खेती पर अनुदान भी दिया जा रहा है। अब जैविक खेती के लिए किसानों को जैव उर्वरक भी हासिल हो सके। जिससे उत्पाद की गुणवत्ता बढ़े, इसे लेकर किसान वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण करेंगे तो शासन ने 50 हजार रुपये अनुदान देने की योजना संचालित की है।
उद्यान विभाग के अंतर्गत संचालित योजना के लिए विभाग ने आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करते हुए यूनिट का निर्माण कराने के लिए किसानों की तलाश शुरू कर दी है।रसायनिक उर्वरकों के लगातार व अधिक प्रयोग से क्षीण होती मिट्टी की उर्वरा शक्ति के साथ उत्पादन की गुणवत्ता प्रभावित होते देख शासन ने किसानों को जैविक उर्वरकों के उपयोग के लिए प्रेरित करने को तरह-तरह की योजना संचालित की जा रही है।
किसानों को जैविक उर्वरक तैयार करने में किसी तरह की दिक्कत न आने पाए वर्मी कंपोस्ट यूनिट तैयार करने की योजना संचालित की है। जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव ने बताया कि वर्मी कंपोस्ट यूनिट का निर्माण कराने के लिए प्रति यूनिट एक लाख रुपये लागत मूल्य तय किया गया है। इसमें किसानों को 50 प्रतिशत यानी 50 हजार रुपये अनुदान दिया जाएगा।
इसके लिए किसानों से आवेदन मांगा गया है। प्रथम आवक, प्रथम पावक के आधार पर चयन कर किसानों को लाभान्वित किया जाएगा किसान उद्यान विभाग के पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।