मलबे के ढेर में दबे सपा नेता, मौत
जागरण संवाददाता, भदोही: महाराजा बलवंत ¨सह राजकीय चिकित्सालय के पुराने द्वार को शुक्रवार को जेसीबी से
जागरण संवाददाता, भदोही: महाराजा बलवंत ¨सह राजकीय चिकित्सालय के पुराने द्वार को शुक्रवार को जेसीबी से तोड़वाने के दौरान मलबे की जद में आने से समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव नूर आलम हाशमी उर्फ जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में मलबे से निकाला गया। हालांकि हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। अभी लोग इंदिरा मिल चौराहे तक पहुंचे थे कि सपा नेता ने दम तोड़ दिया।
एमबीएस अस्पताल परिसर में सौ बेडों के महिला अस्पताल का निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष से चल रहा है। निर्माण कार्य की देख रेख जीतू कर रहे थे। शुक्रवार को दोपहर के समय अस्पताल के पुराने द्वार को जेसीबी लगा कर तोड़वाया जा रहा था। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि जेसीबी बाहर निकल रहा था तथा अनजाने में उपरी बीम से जा टकराया। वहीं पास में खड़े सपा नेता के ऊपर अचानक गेट का पिलर आ गिरा। जिसके चलते वे मलबे में दब गए। मलबा पूरी तरह से उनके ऊपर गिरने के कारण गंभीर चोटें आई। हालांकि हादसे के बाद जेसीबी का चालक वहां से भाग खड़ा हुआ। सामने स्थित मेडिकल स्टोर में काम कर रहे लोगों ने दौड़ कर मलबे में दबे नूर आलम को बाहर निकाला। इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत ¨चताजनक देख चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। आनन फानन में उन्हें लेकर लोग इंदिरा मिल स्थित जीवनधारा अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों में जहां कोहराम मच गया वहीं पार्टी के नेता भी घटना से हतप्रभ रह गए। बहरहाल घटना के समय से ही साथ साथ रही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
-जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक पहुंचे
नेता व मिलनसार प्रवृत्ति का होने के कारण घटना की जानकारी मिलते ही उनके स्टेशन रोड स्थित आवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिवार के अन्य सदस्य जहां बिलख रहे थे वहीं पत्नी व एकमात्र छह वर्षीय बेटी का बुरा हाल हो गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष मो आरिफ सिद्दिकी, पूर्व विधायक •ाहिद बेग, पूर्व सपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, सपा नेता हाजी इरशाद खां, कांग्रेस नेता मुशीर इ़कबाल, जावेद खां, राशिद बेग, बसपा नेता अतहर अंसारी, शमशेर खां बड्डे सहित भारी संख्या लोग जमा हो गए थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।