Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    UP BEd JEE 2023: भदोही में 12 केंद्रों पर कड़ी निगरानी में पांच हजार अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा

    By Jagran NewsEdited By: Pragati Chand
    Updated: Thu, 15 Jun 2023 01:33 PM (IST)

    बीएड की प्रवेश परीक्षा को लेकर सुबह से परीक्षा सेंटरों पर सतर्कता बरती गई। भदोही के 12 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच नौ बजे से पहली पाली की परीक्षा शुरू हुई। इसके साथ ही सकुशल परीक्षा संपन्न कराने के लिए अधिकारी भी निरीक्षण करते दिखे।

    Hero Image
    भदोही में पांच हजार अभ्यर्थियों ने दी बीएड प्रवेश परीक्षा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    भदोही, जागरण संवाददाता। बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा गुरुवार को 12 केंद्रों पर कड़ी निगरानी के बीच शुरू हुई। सभी 12 केंद्रों पर 5310 अभ्यर्थियों में पांच हजार ने परीक्षा दी। शांतिपूर्ण व नकल विहीन परीक्षा संपन्न हो, सुरक्षा के दृष्टिगत जहां केंद्रों पर परीक्षा कक्षों में कक्ष निरीक्षक मुस्तैद रहे, बाहर पुलिस फोर्स डटी रही तो जिलाधिकारी गौरांग राठी व पुलिस अधीक्षक डा. अनिल कुमार - सहित अन्य अफसरों ने केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था का निरीक्षण किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीएड की प्रवेश परीक्षा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी की। ज्ञानपुर में स्थित काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में 500-500 परीक्षार्थियों के दो केंद्र, विभूति नारायण राजकीय इंटर कालेज ज्ञानपुर में 500 व जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज में 260 अभ्यर्थियों के लिए केंद्र बनाया गया था। इसके साथ ही जिले के अन्य क्षेत्रों में केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर सुबह से ही महिला-पुरुष अभ्यर्थी पहुंचने लगे थे। पहली पाली में सुबह नौ बजे से परीक्षा शुरू हुई। केंद्रों पर आधे घंटे पहले ही छात्र पहुंच गए। केंद्रों के बाहर बोर्ड पर लगे सीटिंग प्लान को देखने के बाद छात्रों ने केंद्र में प्रवेश किया।

    अभ्यर्थियों की ली गई तलाशी

    कक्षों में प्रवेश करने से पहले बकायदा उनकी तलाशी ली गई। उन्हें केवल पेन, पेंसिंल लेकर ही प्रवेश दिया गया। वहीं हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की गड़बड़ी पर उन्हें परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। पहली पाली में छात्रों ने जहां शांतिपूर्वक परीक्षा दी वहीं अधिकारी केंद्रों का बराबर चक्रमण करते रहे।

    डीएम, एसपी ने जीआइसी और काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। कक्षों में जाकर परीक्षा की स्थिति देखी वहीं सीसी कैमरे, शौचालय आदि भी चेक किए। हर परीक्षा में बने कंट्रोल का जायजा लिया। केंद्रों पर किसी तरह की अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए शिक्षक अभ्यर्थियों का परीक्षा कक्ष खोजने आदि में सहयोग करने में जुटे रहे।