अल्ट्रा साउंड सिस्टम तैयार, रेडियोलाजिस्ट का हो रहा इंतजार
अल्ट्रा साउंड सिस्टम को दुरुस्त कर अलगकुतरे गए उपकरण भी बदल दिए गए हैं।

अल्ट्रा साउंड सिस्टम तैयार, रेडियोलाजिस्ट का हो रहा इंतजार
जागरण संवाददाता, भदोही : महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड सिस्टम को दुरुस्त कर बुधवार को अलग कक्ष में लगाया गया। चूहों द्वारा कुतरे गए उपकरण भी बदल दिए गए। कक्ष में एसी लगाया गया लेकिन रजिस्ट्रेशन व रोडियोलाजिस्ट के अभाव में रोगी लाभ से वंचित हैं। सीएमएस की मांग पर शासन द्वारा रोडियोलाजिस्ट की नियुक्ति भी की गई है लेकिन उन्होंने अभी तक अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई। उधर, सिस्टम संचालन के लिए आवश्यक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी पूरी होने का नाम नहीं ले रही है। संसाधन की उपलब्धता के बाद भी रोगी प्राइवेट केंद्रों की सेवा लेने के लिए विवश हैं। अस्पताल के सीएमएस अब सेवा शुरू होगी, तब होगी कहकर आश्वासन दे रहे।
चूहों ने कुतरे अस्पताल में रखे अल्ट्रा साउंड के उपकरण, शीर्षक से नौ मई को दैनिक जागरण में प्रमुखता से प्रकाशित समाचार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जगाया था। इसके बाद आठ साल से स्टोर में धूल फांक रही मशीन को साफ सफाई कर अलग कक्ष में स्थापित कर दिया गया। कक्ष की रंगाई पुताई कराने के बाद एसी व इनवर्टर लगाया गया। मशीन की मरम्मत कराने के बाद खराब उपकरण भी बदल दिए गए लेकिन रोगियों को सुविधा नहीं मिल सकी।
जल्द ही मिलने लगेगी सुविधा
मशीन की मरम्मत कराने के बाद उसे अलग कक्ष में स्थापित किया गया है। काफी प्रयास के बाद रेडियोलाजिस्ट की नियुक्ति की गई लेकिन अभी तक उन्होंने ज्वाइन नहीं किया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी चल रही है। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशालय को पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि अस्पताल में जल्द ही रोगियों को अल्ट्रा साउंड की सुविधा मिलने लगेगी।
डा. वीके मौर्या, प्रभारी सीएमएस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।