Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन पर रुक रही ट्रेन, टिकट नहीं मिलने से निराशा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 30 Sep 2020 05:08 AM (IST)

    जासं सुरियावां (भदोही) उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेल खंड पर स्थित स्थानीय रेलवे स्टे

    स्टेशन पर रुक रही ट्रेन, टिकट नहीं मिलने से निराशा

    जासं, सुरियावां (भदोही) : उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेल खंड पर स्थित स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बुकिग काउंटर बंद है। कोरोना काल में महानगरों से आवागमन के लिए रेलवे विभाग की ओर से स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। ठहराव तो है लेकिन टिकट न मिलने से यात्री ट्रेनों से यात्रा नहीं कर पा रहे हैं, जिससे परेशानी हो रही है। लॉकडाउन के बाद अनलॉक में स्टेशन से वाराणसी से मुंबई तक जाने वाली कामायनी और बुंदेलखंड एक्सप्रेस का संचालन शुरु कर दिया गया। स्टेशन पर बुकिग काउंटर आज तक चालू नहीं किया गया। जिससे नगर के यात्रियों में रेलवे विभाग के प्रति नाराजगी है। नगर के व्यापारी व क्षेत्र के आवागमन करने वाले यात्री परेशान हैं। स्टेशन अधीक्षक एलवी राम ने बताया कि संचालित दोनों ट्रेन स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाई गई है। टिकट बुकिग काउंटर चालू किए जाने का अभी कोई आदेश नहीं आया है। यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिग कर यात्री स्टेशन से यात्रा कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें