कालीन नगरी में झमाझम हुई बारिश
एक सप्ताह के बाद गुरुवार को फिर मौसम गंभीर हो गया। दोपहर में डेढ़ से दो घ्

जासं, भदोही : एक सप्ताह के बाद गुरुवार को फिर मौसम गंभीर हो गया। दोपहर में डेढ़ से दो घंटे तक हुई जोरदार बारिश ने कालीन नगरी को जलमग्न कर दिया। देखते ही देखते प्रमुख मार्गों से लेकर गली मोहल्लों तक जलजमाव हो गया। इसके कारण स्कूली बच्चों को सर्वाधिक दिक्कत का सामना करना पड़ा। दोपहर को स्कूलों में जैसी ही छुट्टी हुई बारिश होने लगी। इस दौरान स्कूली वाहन से आवागमन करने वाले बच्चे तो समय से घर पहुंच गए लेकिन पैदल, बाइक व साइकिल से स्कूल आने वाले बच्चे जहां तहां फंसे रहे। बारिश बंद होने के बाद जलजमाव से होकर घर को रवाना हुए।
बारिश के कारण शहर के प्रमुख मार्गों, गलियों, मोहल्लों में जलजमाव हो गया। राजकीय अस्पताल एमबीएस परिसर, सिविल लाइन स्थित विद्युत उपकेंद्र परिसर में पानी भरने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा।पिछले सप्ताह बुधवार व गुरुवार दो दिन आफत की बारिश के दौरान हुए जलजमाव से अभी पूरी तरह मुक्ति नहीं मिल सकी थी। गली मोहल्लों में पहले से ही जलजमाव की स्थिति रही तब तक पुन: बारिश का सिलसिला शुरू हो गया। इस बीच कच्चे मकानों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।