जाम सीवर लाइन खोलने को दिन भर बहाया पसीना
कुछ लोगों द्वारा ठोस अपशिष्ठ डालने की प्रवृत्ति के कारण कजियाना वार्ड की सीवर लाइन आए दिन जाम हो जाती है।

जाम सीवर लाइन खोलने को दिन भर बहाया पसीना
जागरण संवाददाता, भदोही : कजियाना वार्ड की सीवर लाइन जाम होने से जल जलजमाव हो गया है। गुरुवार को सीवर लाइन जाम होने के कारण तकिया कल्लन शाह-कजियाना मार्ग पर बारिश का पानी हिलोरे मागने लगा। लोगों को आवागमन में काफी परेशानी उठानी पड़ी। नागरिकों की मांग पर शुक्रवार को पालिका की सफाई टीम ने घंटों मशक्कत कर जाम सीवर लाइन को खोला तब कहीं जाकर निकासी सुचारू हो सकी। सफाईकर्मियों के अनुसार चेंबर खोलकर लोग ठोस अपशिष्ट डाल देते हैं इससे बार बार समस्या उत्पन्न हो रही है।
वार्ड में चार दशक पहले बिछाई गई सीवर लाइन संकरी होने के कारण निकासी का दबाव झेलने की स्थिति नहीं है। बड़ी मुश्किल से पानी पास होता है। ऐसे में ठोस अपशिष्ट डालते ही निकासी ठप हो जाती है। यह समस्या महीने में दो बार होती है। हर बार पालिका की ओर से सफाई कराने के बाद लोगों को चेतावनी दी जाती है लेकिन प्रभाव नहीं पड़ता। ईओ जी लाल का कहना है कि स्थानीय लोग नाली में ठोस अपशिष्ट डाल देते हैं इससे नाली जाम हो जाती है। फिलहाल नाली की सफाई करा दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।