Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद आक्रोश

    भदोही में नई बाजार मार्ग स्थित चौराहे पर लगी स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को आज एक सिरफिरे ने तोड़ दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने जौनपुर-मीरजापुर मार्ग जाम कर दिया।

    By Dharmendra PandeyEdited By: Updated: Thu, 26 Oct 2017 04:42 PM (IST)
    भदोही में स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तोड़े जाने की घटना के बाद आक्रोश

    भदोही (जेएनएन)। युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर आज कारपेट नगरी भदोही में लोग आक्रोशित हैं। बताया जा रहा है कि किसी सिरफिरे ने प्रतिमा को तोड़ा है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही में नई बाजार मार्ग स्थित चौराहे पर लगी स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा को आज एक सिरफिरे ने तोड़ दी। घटना से आक्रोशित लोगों ने जौनपुर-मीरजापुर मार्ग जाम कर दिया। सूचना मिलने पर फोर्स के साथ एसडीएम मौके पर पहुंचे। सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया गया।

    देखें अखाड़ा परिषद ने जारी की फर्जी बाबाओं की लिस्ट

    लोगों के अनुसार रम्भा लेकर पहुंचे लगभग 18 वर्षीय युवक ने प्रतिमा पर वार कर तोड दिया। मौके पर मौजूद दुकानदारों ने उसे दौड़ाया तो वह भाग खड़ा हुआ। 

    सूचना मिलते ही दर्जनों भाजपा नेता व आसपास के लोग जमा हो गये। एसडीएम मय फोर्स पहुंच गये तथा पुलिस ने सिरफिरे को गिरफ्तार कर लिया।

    देखें तस्वीरें : सम्भल में दमादम मस्त कलंदर पर जमकर झूमीं राधे मां

    भीड़ को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक प्रतिमा तोडऩे वाला युवक मानसिक रूप से विछिप्त है तथा परिवार से लड़ झगड़ कर घर से निकला था।