Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगरों में सख्ती, बाजारों में पटाखा बिक्री की रही खुली छूट

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) दीपावली पर्व के ²ष्टिगत अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश ल

    By JagranEdited By: Updated: Thu, 04 Nov 2021 10:15 PM (IST)
    Hero Image
    नगरों में सख्ती, बाजारों में पटाखा बिक्री की रही खुली छूट

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : दीपावली पर्व के ²ष्टिगत अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश लगाने को कई दिनों से पुलिस की छापेमारी जारी रही। कई स्थानों से बड़ी मात्रा में पटाखों की बरामदगी भी सुनिश्चित की गई लेकिन गुरुवार को दीपावली के मौके पर पटाखों की बिक्री को लेकर जिला प्रशासन के सभी दावे फेल साबित हुए। जिले भर में बगैर लाइसेंस व मनचाही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर दुकान सजाकर बेधड़क पटाखों की बिक्री की गई। जगह- जगह सजीं दुकानों पर जमकर खरीदारी होती रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपावली पर्व पर शांति व सुरक्षा की ²ष्टि से जिला प्रशासन की ओर से बगैर लाइसेंस पटाखों की बिक्री न होने के दावे किए गए थे। बावजूद इसके ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज आदि बाजारों में तो सुरक्षा का हवाला देकर सभी दुकानें एक जगह ही लगवाई गई थी। वहीं विभिन्न बाजारों व ग्रामीण क्षेत्रों में तो मानों पटाखे की बिक्री करने को खुली छूट दे दी गई है। चाहे वह जंगीगंज, कोइरौना, सुभाषनगर, ऊंज रहा हो या फिर दुर्गागंज, पाली, महराजगंज व अन्य बाजार। ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों के किनारे जगह- जगह पटाखों की दुकानें सजी रहीं। स्थानीय पुलिस जानते हुए भी तमाशबीन बनी रही।

    ------------

    फूल - मालाओं ने खूब जमाया रंग

    ज्ञानपुर (भदोही) : दीपावली पर्व के मद्देनजर फूल मालाओं के दाम में आसमान पर हैं। स्थिति यह रही कि गेंदा के छोटे मालाओं के दाम भी बीस रुपये से कम नहीं है। बड़े मालाओं के दाम तो 40 से 100 रुपये तक बिकते रहे। दीप पर्व दीपावली पर हिदू के हर घरों में भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की जाती हैं। विधि पूर्वक उनकी पूजा कर घरों में स्थापित किया जाता है। पूजन में प्रयुक्त माला- फूल खरीदने निकले लोगों का बजट गड़बड़ा गया। ज्ञानपुर, गोपीगंज आदि बड़े नगरीय क्षेत्रों में गेंदा से तैयार गजरा 40 से सौ रुपये में बिक रहे हैं। कमल और गुलाब के दामों को सुनकर लोग बगल झांकने लग जा रहे हैं।