Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FIR की नकल न देने पर अधिकारियों में तकरार, SP ने औराई के SHO को लगाई फटकार

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 01:45 PM (IST)

    भदोही जिले में राजस्व संबंधी विवादों के निस्तारण हेतु समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने औराई कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 81 मामलों में से 16 का मौके पर ही निस्तारण किया गया बाकी के लिए संयुक्त टीम गठित की गई। एक मामले में एसएचओ को फटकार भी लगाई गई।

    Hero Image
    एफआईआर की नकल न देने पर एसपी ने औराई एसएचओ को दी चेतावनी। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही)। राजस्व संबंधी विवादों के निस्तारण को लेकर शनिवार को सभी कोतवाली व थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी शैलेष कुमार व पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने औराई कोतवाली में फरियादियों की समस्या सुनीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी थानों में राजस्व विभाग से संबंधित 68 मामले आए। पुलिस विभाग से संबंधित 13 मामले रहे। कुल 81 में से राजस्व के तीन पुलिस विभाग से संबंधित 13 कुल 16 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

    शेष को राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर जाकर निस्तारित कराने का निर्देश दिया गया। एक मामले में दर्ज मुकदमे की नकल शिकायतकर्ता को न दिए जाने पर एसपी ने औराई एसएचओ को फटकार लगाते हुए कड़ी चेतावनी दी। शिकायतकर्ता को नकल की कापी भी दिलाई गई।

    दुर्गागंज थाने में आयोजित समाधान दिवस में प्रभारी तहसीलदार मिश्री सिंह चौहान और थाना प्रभारी निरीक्षक विजय प्रताप सिंह ने फरियादियों की समस्या सुनीं। 12 मामलों में दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

    शेष मामलों के समाधान के लिए विशेष टीम गठित की गई। राजस्व निरीक्षक अजय पाठक, हल्का लेखपाल मूलचंद, फकीरचंद, जयचंद यादव, नरेश राजपूत, शेषमणि आदि थे।

    घोसिया प्रतिनिधि के अनुसार औराई कोतवाली में डीएम व एसपी ने समस्याएं सुनीं। 17 में से तीन मामलों का त्वरित निस्तारण किया गया। औराई के बसावनपट्टी के एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन शिकायतकर्ता को उसकी नकल नहीं दी जा रही थी।

    मामला संज्ञान में आते ही एसपी ने क्लास लगाते हुए कॉपी दिलाई। डीएम ने शेष मामलों को राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर मौके पर पहुंचकर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिया। एसडीएम आकाश कुमार, कोतवाल रामसरीख गौतम सहित अन्य अधिकारी-लेखपाल व कर्मचारी थे।