Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अखिलेश की 'कोरोना वैक्सीन टिप्पणी' का मामला फिर गरमाया, BJP नेता का तंज- बयान देकर फिर वही टीका लगवा भी लिया

    By Jagran NewsEdited By: Nitesh Srivastava
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 08:18 AM (IST)

    केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि शताब्दी का सबसे बड़ा काम कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन तैयार करना था। उस पर भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया कि यह भाजपा की वैक्सीन है। उनका यह बयान निंदनीय था।

    Hero Image
    अखिलेश की 'कोरोना वैक्सीन टिप्पणी' का मामला फिर गरमाया

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल ने केंद्र सरकार की नौ साल की उपलब्धियां गिनाने के साथ सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा।

    उन्होंने कहा कि शताब्दी का सबसे बड़ा काम कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन तैयार करना था। उस पर भी सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बयान दिया कि यह भाजपा की वैक्सीन है। उनका यह बयान निंदनीय था।

    उन्होंने कहा कि जब पूरे देश में हाहाकार मचा था, उस समय इस तरह का बयान और बाद में स्वयं वही वैक्सीन लगवा लेना, इसका क्या संदेश देना चाहते थे वह। एक लीडर को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बघेल ने कांग्रेस के राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अपने देश के साथ दूसरे देश के राष्ट्राध्यक्ष पीएम मोदी की तारीफ करते हैं तो कांग्रेस को यह रास नहीं आता। ऐसे बेतुके बयान आ जाते हैं कि देश की जनता हंसती है।

    एसपी बघेल ने कहा कि आजादी के 70 वर्षों में कांग्रेस ने देश को पूरी तरह से खोखला कर दिया पर इन नौ वर्षों में अब भारत दुनिया में किस मजबूती के साथ खड़ा है यह सभी जानते हैं। अब यह नया भारत है।

    नौ साल में मोदी सरकार ने विकास के नए आयाम गढ़े

    केंद्र सरकार के स्वास्थ्य राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने गुरुवार को केंद्र सरकार के नौ साल की उपलब्धियों का बखान किया। सरकार के नौ साल को बेमिसाल बताया। बोले नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश से विदेश तक हर मोर्चे पर सफल रहते हुए विकास के नए आयाम गढ़े हैं।

    उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछली सरकारों की अपेक्षा दोगुनी गति से विकास कार्य करते हुए जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे और कार्यों में गुणवत्ता बरकरार रखी। बकौल बघेल, देश में इंदिरा आवास भी बने हैं लेकिन वह मकान बनकर रह गए, लेकिन मोदी सरकार में बने पीएम आवास मकान नहीं घर हैं।

    घर इसलिए कि प्रधानमंत्री ने इन आवासों में शौचालय, बिजली, पानी, राशन, उज्ज्वला कनेक्शन व अन्य योजनाएं साथ-साथ दीं। यह पूरा घर होता है।