मन से की गई समाज सेवा ही सच्ची ईश्वर पूजा
डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, भदोही : डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का शुक्रवार को समापन हो गया। उत्कृष्ट शिविरार्थी का पुरस्कार इकाई प्रथम से शालिनी जायसवाल और इकाई द्वितीय से गार्गी मिश्रा को दिया गया। इस दौरान जान्हवी, सुमैया रहमान, रोशन, वीरेंद्र प्रजापति पूजा आदि स्वयंसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को भाव विभोर कर दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि भदोही नगर पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल स्वयं सेवकों को तन-मन से समाजसेवा करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि समाज सेवा ही सच्ची ईश्वर पूजा है। इससे पहले प्राचार्य प्रो. मुरलीधर राम ने स्वयंसेवकों को अनुशासन से पढ़ाई और समाज सेवा करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. अनीश कुमार ने शिविर की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बताया कि प्रतिदिन शिविर में अलग-अलग विषयों पर छात्रों और ग्रामीणों को विभिन्न कार्यक्रमों की माध्यम से जागरूक किया गया। इस मौके पर वर्षारानी, डा. यशवीर सिंह, डा. अनुराग सिंह, डा. राजकुमार सिंह यादव, डा. गौतम गुप्ता, डा. श्वेता सिंह, डा. अवधेश कुमार आदि थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।