Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्या के समाधान के लिए तोड़नी होगी चुप्पी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 26 Nov 2021 05:28 PM (IST)

    जागरण संवाददाता भदोही नारी सम्मान स्वावलंबन और उन्नयन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे मिश

    Hero Image
    समस्या के समाधान के लिए तोड़नी होगी चुप्पी

    जागरण संवाददाता, भदोही : नारी सम्मान, स्वावलंबन और उन्नयन के लिए शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति तृतीय चरण के अंतर्गत शुक्रवार को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रोवर्स रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना और महिला अध्ययन केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में जन जागरूकता रैली निकाली गई। चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अंकित बैनर व पोस्टर के साथ रामरायपुर गांव में भ्रमण किया गया। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं, युवतियों व किशोरियों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करते हुए स्वावलंबन का पाठ पढ़ाया गया। नारी सम्मान व सुरक्षा के प्रति अधिकारों से अवगत कराते हुए कहा कि शासन प्रशासन द्वारा उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा लेकिन इसके लिए उन्हें चुप्पी तोडना होगा।खुलकर अपनी बात रखनी होगी। इससे पहले महाविद्यालय सभागार में परामर्श सत्र का आयोजन किया गया। डा. भावना सिंह, डा. ऋतिक रंजन सिंह, डा. अंकिता तिवारी, डा. शिखा तिवारी ने छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास करते रहने के लिए प्रेरित किया। कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करने के साथ-साथ शारीरिक श्रम भी जरूरी है। प्राचार्य प्रो.मुरलीधर राम ने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि मन की बातें दूसरे के साथ शेयर करने पर अवसाद की समस्या कम हो जाती है। वंदना राय, पूजा, अमरा, सायमा, रूबी, प्राची, प्रिया, काजल, हर्षा, सोनी, रिया, आंचल, गौरी आदि छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें