Bhadohi: ट्रैकों की मरम्मत के दौरान कट गया सिग्नल का तार, दो घंटे जहां की तहां खड़ी रहीं यात्री ट्रेनें

तकनीकी कर्मियों ने सिग्नल ठीक किया तो ट्रेनें दो घंटे विलंब से गंतव्य की ओर रवाना हुई। इस दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई। पानी के लिए वह गांवों के हैंडपंपों पर पहुंच गए। बोतलें भरीं हाथ मुंह धोया।