Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय स्टेट बैंक भदोही में नकली सोना गिरवी रखने के मामले में दो गिरफ्तार

    Updated: Sun, 05 Oct 2025 01:43 PM (IST)

    भारतीय स्टेट बैंक शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने के मामले में ईओडब्ल्यू टीम ने दो अभियुक्तों रविशंकर वर्मा और संतोष कुमार सेठ को गिरफ्तार किया है। इन अभियुक्तों ने बैंक अधिकारियों से मिलकर नकली सोने के आभूषणों और फर्जी दस्तावेजों का उपयोग करके 8832882/- रुपये का लोन लिया था।

    Hero Image
    नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले अभियुक्तों को ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    जागरण संवाददाता, भदोही। भारतीय स्टेट बैंक, शाखा भदोही में नकली सोना गिरवी रखकर ठगी करने वाले अभियुक्तों को ईओडब्‍ल्‍यू की टीम ने गिरफ्तार किया है।

    पुल‍िस के अभियान ऑपरेशन शिकंजा के तहत दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। यह गिरफ्तारी थाना भदोही में रव‍िवार को ईओडब्‍ल्‍यू लखनऊ और सेक्टर वाराणसी की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्तों के निवास स्थान से की गई है।

    गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम और पते इस प्रकार हैं:

    1- रविशंकर वर्मा, पुत्र मंगला प्रसाद, निवासी-डी 54/107 एन0 जद्दू मण्डी, थाना-लक्सा, जनपद वाराणसी।

    2- संतोष कुमार सेठ, पुत्र बचानू सेठ, निवासी-भोजपुर रतनपुर, थाना मुगलसराय, जनपद चन्दौली।

    घटना के अनुसार जनपद भदोही में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा संचालित एग्री गोल्ड लोन स्कीम के अंतर्गत कृषकों को कृषि से संबंधित क्रेडिट और अन्य क्रियाकलापों हेतु वित्तीय सहायता दी जाती थी। अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलीभगत कर नकली सोने के आभूषणों का फर्जी टेस्टिंग प्रमाण पत्र मेसर्स श्री कृष्णा गोल्डवार टेस्ट लैब वाराणसी के नाम से तैयार किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही भूमि के फर्जी खतौनी और नकली सोना प्रतिभूति के रूप में भारतीय स्टेट बैंक, शाखा भदोही में गिरवी रखकर एग्री गोल्ड लोन स्कीम के अंतर्गत विभिन्न तिथियों में कुल 88,32,882/- रुपये का लोन प्राप्त किया और फरार हो गए।

    इस मामले में तत्कालीन शाखा प्रबंधक की तहरीर पर थाना भदोही में वर्ष 2015 में अभियोग पंजीकृत कराया गया था, जिसकी विवेचना उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार ईओडब्‍ल्‍यू वाराणसी द्वारा की गई।

    इस अभियोग की विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्यों से कुल 26 अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप प्रमाणित पाए गए। जिनमें से 14 अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही पूर्ण कर आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया है। वांछित अभियुक्तों के खिलाफ चलाए गए गिरफ्तारी अभियान के तहत गिरफ्तार अभियुक्तों को माननीय न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, जनपद भदोही के समक्ष पेश कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।