Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महत्वाकांक्षी परियोजना में बाधक बने कुछ अधिकारी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 28 Dec 2021 05:01 PM (IST)

    जासं भदोही सालिडवेस्ट मैनेजमेंट स्कीम को सरकार की न सिर्फ हरी झंडी मिल चुकी है बल्ि

    Hero Image
    महत्वाकांक्षी परियोजना में बाधक बने कुछ अधिकारी

    जासं, भदोही : सालिडवेस्ट मैनेजमेंट स्कीम को सरकार की न सिर्फ हरी झंडी मिल चुकी है बल्कि धन आवंटित हुए ढाई माह बीत चुके हैं लेकिन राजस्व अधिकारियों की लापरवाही के चलते परियोजना धरातल पर नहीं उतर रही है। पालिका के नाम चिहित भूमि की पैमाइश कर सीमांकन करना है। इसके लिए निर्माण एजेंसी कंट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (सीएंडडीएस) ने दो माह पहले नगर पालिका परिषद को पत्र भेजा था। इस बीच एजेंसी के अधिकारी कई बार अधिशासी अधिकारी और एसडीएम से मिल चुके हैं लेकिन राजस्व अधिकारियों के पास सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए दो घंटे का समय नहीं मिला। यही कारण है कि टेंडर होने बाद भी निर्माण नहीं किया जा सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------------

    ज्ञानपुर में चालीस लाख का उपकरण बना कबाड़

    नगर पंचायत ज्ञानपुर में भी सालिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के अंतर्गत भूमि भी खरीद लिया गया है। यही नहीं चलीस लाख से उपकरण भी खरीद लिया गया है। उपकरण कबाड़ बन गया है। नगरीय प्रशासन अपना शेयर लेकर मशीन तो खरीद लिया लेकिन उसका उपयोग एक साल से नहीं किया जा रहा है। पानी टंकी में मशीन पूरी तरह कबाड़ के रूप में परिवर्तित हो चुकी है।

    ------------------

    सालिडवेस्ट मैनेजमेंट स्कीम को जल्द से जल्द धरातल पर उतारने के लिए शासन से दबाव बना हुआ है। शासन ने ढाई माह पहले 2.83 करोड़ रुपये अवमुक्त कर दिए हैं। टेंडर पहले ही हो चुका है। निर्माण की जिम्मेदारी प्रयागराज की संस्था को सौंपी गई है। कार्यदाई संस्था को 15 दिसंबर से काम शुरू करने के लिए निर्देश भी दिया गया था लेकिन पालिका अब तक जमीन की पैमाइश नहीं करा सकी। कहा कि जब तक सीमांकन के बाद जमीन उनकी सुपुर्दगी में नहीं आएगी तब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं कराया जा सकता। - श्रीप्रकाश त्रिपाठी, प्रोजेक्ट मैनेजर (सीएनडीएस)