Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मान्यता हिदी की, बांट रहे अंग्रेजी का ज्ञान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 09 Apr 2022 08:03 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेकर कानवेंट स्कूल चलाने वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    मान्यता हिदी की, बांट रहे अंग्रेजी का ज्ञान

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : बेसिक शिक्षा विभाग से मान्यता लेकर कानवेंट स्कूल चलाने वालों की संख्या जिले में कम नहीं है। इन विद्यालयों को मान्यता तो हिदी की है पर विद्यालय चला रहे अंग्रेजी माध्यम के। शिक्षा की दुकान चला रहे ऐसे संचालकों की ओर से अभिभावकों भी आर्थिक शोषण किया जा रहा है। मान्यता लेने की शर्तों का उल्लंघन करने वाले ऐसे विद्यालय को बंद कर संचालकों पर कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार अधिकारी भी अनजान हैं। इसका खुलासा सूचना के अधिकार अधिनियम से हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों की मान्यता प्राप्त करने के लिए शासन की ओर से गाइड लाइन जारी की गई है। हिदी व अंग्रेजी माध्यम से विद्यालय संचालन को मान्यता लेने को जरूरी मानक को पूरा करना होता है। इसमें योग्य शिक्षकों की तैनाती आदि भी शामिल है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से निजी विद्यालयों को मान्यता तो खूब बांटी गई लेकिन नियमों को ताख पर संचालित विद्यालय प्रबंधन की ओर से उच्चकोटि की शिक्षा के एवज में फीस के नाम पर अभिभावकों से खूब वसूली की जा रही है। विभागीय अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी अनजान हैं। आवेदक का कहना है कि आरटीआइ से मांगी गई जानकारी के जवाब में उपलब्ध कराई गई सूची के अनुसार जिले में हिदी व अंग्रेजी माध्यम के 690 मान्यता प्राप्त व अशासकीय विद्यालय संचालित हैं। जिसमें 560 हिदी व 130 अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय हैं।

    ------

    निजी विद्यालयों की ब्लाकवार सूची .

    ब्लाक - मान्यता प्राप्त अशासकीय

    ज्ञानपुर - 74 61

    भदोही - 77 74

    डीघ - 63 50

    औराई - 111 67

    सुरियावां - 30 22

    नपं भदोही - 28 16

    अभोली - 21 13

    वर्जन

    सभी ब्लाकों के खंड शिक्षा अधिकारी से मान्यता शर्तों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों सूची मांगी गई है। अनियमितता मिलने पर मान्यता रद होगी वहीं संचालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज होगा।

    भूपेंद्र नारायण सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।