Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में जुटी रेलवे की एजेंसी

    कोरोना वायरस की दहशत के बीच रेलवे की निर्माण एजेंसी गजिया ओवरब्रिज निर्माण कार्य में जोर शोर से जुटी है। पिछले दिनों गर्डर चढ़ाने के बाद दो तीन दिन के रेस्ट के बाद एजेंसी के कर्मचारी उपरी भाग का स्लैब तैयार करने में जुट गए हैं। इसके लिए शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम से भारी भरकम उपकरण उड़े चढ़ाए गए। निर्माण एजेंसी का कहना है कि ब्लाक मिलने में काफी विलंब हुआ वर्ना अब तक उसका कार्य सम्पन्न हो गया होता। हालांकि निर्माण एजेंसी को कोरोना वायरस के कारण बाधा उत्पन्न होने का खतरा सता रहा है।

    By JagranEdited By: Updated: Sun, 22 Mar 2020 06:02 AM (IST)
    ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में जुटी रेलवे की एजेंसी

    जासं, भदोही : कोरोना वायरस की दहशत के बीच रेलवे की निर्माण एजेंसी गजिया ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में जोर-शोर से जुटी है। पिछले दिनों गर्डर चढ़ाने के बाद अब एजेंसी के कर्मचारी उपरी भाग का स्लैब तैयार करने में जुट गए हैं। इसके लिए शुक्रवार को जेसीबी के माध्यम से भारी भरकम उपकरण चढ़ाए गए। निर्माण एजेंसी का कहना है कि ब्लाक मिलने में काफी विलंब हुआ नहीं तो अब तक उसका कार्य सम्पन्न हो गया होता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल खंड के गेट संख्या 31-बी गजिया फाटक पर रेलवे द्वारा अपने हिस्से का कार्य विगत वर्ष अप्रैल में प्रारंभ किया था। इसे जनवरी तक सम्पन्न करना था लेकिन विभिन्न कारणों से देरी हुई। बावजूद इसके फरवरी के दूसरे सप्ताह तक एजेंसी ने पिलर व गर्डर तैयार कर दिया था। ब्लाक देने में रेलवे की ओर से काफी विलंब किया गया। जैसे तैसे कर गत सोमवार को रेलवे ने हाई अलर्ट जारी करते हुए ब्लाक को हरी झंडी दी। ढाई घंटे में ही पांचो गर्डर रख दिया गया। इसके बाद दो तीन दिन रेस्ट के बाद कार्यदाई संस्था पुन: अपने काम में जुट गई है। रेलवे कंस्ट्रक्शन के अवर अभियंता सुनील कुमार का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण बाधा उत्पन्न होने का खतरा है। कहा कि मजदूर भाग गए को समस्या आएगी। भरोसा दिलाया कि सब कुछ ठीक रहा तो एक माह में कार्य सम्पन्न हो जाएगा।