हाइवे पर आधी रात के देवदूत बनकर खड़े हो गए पीआरवी के जवान
जागरण संवाददाता ऊंज(भदोही) बारिश और कड़ाके की ठंड और घड़ी में रात 12.30 बज रह

जागरण संवाददाता, ऊंज(भदोही): बारिश और कड़ाके की ठंड और घड़ी में रात 12.30 बज रहा हो। ऐसे में आपकी कार हाइवे पर खराब हो जाए तो अपने पर क्या गुजरगी। इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। कुछ यूं ही वाकया वाराणसी से प्रयागराज जा रहे चिकित्सक डा. कुमुद अहमद पर घटी। जब आस-पास और दूर-दूर कोई मदद के लिए नहीं दिखा तो उन्हें यूपी-112 पुलिस की याद आई। उनके एक काल पर पहुंचे पीआरवी के जवानों ने मिस्त्री बुलाकर कार को ठीक कराया। चिकित्सक ने ट्वीटर पर ट्वीट कर पुलिस टीम की सराहना की है।
पुलिस को लेकर हर किसी के जेहन में खराब बात ही रहती है लेकिन देवदूत बनी पीआरवी पुलिस की सरहाना करते लोग नहीं थक रहे हैं। प्रयागराज जनपद के मुंडेरा निवासी डा. कुमुद अहमद रात में वाराणसी से प्रयागराज घर जा रहे थे। बारिश और कड़ाके की ठंड होने के कारण हाइवे पर सन्नाटा पसरा हुआ था। वह जैसे ही ऊंज थाना क्षेत्र में हाइवे पर पहुंचे कि उनका कार खराब हो गई। पहले तो खुद ठीक करने में जुट गए लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो आस-पास, इधर-उधर भटकते रहे। इसी बीच उन्होंने यूपी-112 पर काल किया तो पुलिस टीम देवदूत बनकर मदद के खड़ी हो गई। पीआरवी टीम में शामिल होमगार्ड अशोक शुक्ला, सिपाही राम सिंहासन पांडेय, शिवकुमार मौके पर पहुंच गए। होमगार्ड अशोक शुक्ला ने मिस्त्री बुलाकर कार को ठीक कराया। यही नहीं वह खुद रिच लेकर कार को ठीक करने में जुट गए। डा.कुमुद ने यूपी पुलिस के ट्वीटर पर ट्वीट कर पुलिस की सराहना की। उन्होंने लिख है कि जब कोई बात बिगड़ जाएं और कोई मुश्किल पड़ जाए तब एक काल पर यूपी-112 देवदूत बन खड़ी हो जाए। चिकित्सक ने बताया कि पीआरवी टीम उस समय मदद के लिए खड़ी हो गई जब हाइवे पर दूर-दूर तक कोई नहीं दिख रहा था।
--------------
क्विक रिस्पांस में भी टाप टेन
में शामिल है भदोही
यूपी-112 क्विक रिस्पांस में वाराणसी जोन में पहले स्थान पर है जबकि प्रदेश में टाप टेन में शामिल है। एसपी डा. अनिल कुमार ने बताया की पीआरवी टीम का क्विक रिस्पांस पहले से बेहतर हुआ है। इसे और बेहतर बनाने काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।