अधर में लटकी जीआरपी थाना बनाने की योजना
जासं भदोही भदोही स्टेशन पर जीआरपी थाना बनाने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। दो साल

जासं, भदोही : भदोही स्टेशन पर जीआरपी थाना बनाने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। दो साल पहले शासन को प्रस्ताव भेजा गया था। अब भदोही में स्थाई पुलिस चौकी की मान्यता के लिए पत्र लिखा गया है। आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को चौकी व थानों की स्थापना के लिए दो साल पहले शासन को प्रस्ताव भेजा था। तत्कालीन पुलिस अधीक्षक जीआरपी (प्रयागराज) ने ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर चौकी व भदोही स्टेशन को थाने में परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव डीजीपी रेलवे के माध्यम से भेजा था। शासन से सैद्धांतिक मंजूरी मिलने के बाद ज्ञानपुर रोड स्टेशन पर अस्थाई चौकी की स्थापना कर दी गई लेकिन भदोही को थाने में परिवर्तित करने की योजना फिलहाल लटक गई।
------------------------
शासन को प्रस्ताव भेजा गया था लेकिन तकनीकी समस्या के कारण भदोही में फिलहाल थाना कायम नहीं किया जा सकता। चौकी को स्थाई मान्यता के लिए विभागीय स्तर पर लिखा पढ़ी की गई है। मान्यता के बाद थाना कायम करने पर विचार किया जाएगा।
-मनोज कुमार झा, पुलिस अधीक्षक जीआरपी, (प्रयागराज)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।