कांग्रेस ने जारी की 16 अधिकृत उम्मीदवारों की सूची
त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी की है।

जासं, ज्ञानपुर(भदोही): त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने भी अधिकृत प्रत्याशी की सूची जारी की है। इसमें वार्ड नंबर एक से सीता सती, दो से विनोद सोनकर, तीन से नीतू सिंह, पांच से राज बहादुर सिंह, नौ से त्रिलोकीनाथ बिद, 11 से संजीव मौर्य, 12 से नन्हे लाल, 13 से महेश कुमार यादव, 17 से नीलू उपाध्याय, 18 से पवन कुमार तिवारी, 21 से ललिता यादव, 22 से मीरा देवी, 23 से राज कुमार, 24 से सतीश चंद पाठक, 25 से विमला देवी और 26 से शकुंतला देवी आदि शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।