Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खड़े होकर होता है ट्रेनों के इंतजार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 09 Sep 2018 10:50 PM (IST)

    नगर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठने की व्यवस्था नदारद होने की वजह से खड़ा होकर ट्रेनों का इंतजार करने में यात्रियों के पांव दुखने लगते हैं। बैठने के लिए स्टेशन पर कुर्सी न होने की समस्या के समाधान के लिए विभागीय स्तर से गंभीर कदम नहीं उठाया जा सका। जिससे यात्रियों की दिक्कतें दूर नहीं हो सकीं है।

    खड़े होकर होता है ट्रेनों के इंतजार

    जागरण संवाददाता, सुरियावां (भदोही) : नगर स्थित रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बैठने की व्यवस्था नदारद होने से खड़े होकर ट्रेनों का इंतजार करने में यात्रियों के पांव दुखने लग रहे हैं। बावजूद इसके स्टेशन पर बैठने की व्यवस्था को लेकर विभागीय स्तर से गंभीर कदम नहीं उठाया जा सका है। इससे यात्रियों की दिक्कतें दूर होती नहीं दिख रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल विभाग की ओर से रेलवे स्टेशनों को संसाधनों से लैश कर यात्रियों को सुविधा प्रदान किए जाने के लिए मौजूदा समय में पर्याप्त धन खर्च किया जा रहा है। उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड पर स्थित सुरियावां रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर छाजन के लिए टीन शेड समेत अन्य व्यवस्था तो कर दी गई है लेकिन बैठने के लिए अभी तक व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिससे ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को असुविधा हो रही है। यात्रियों को चाहे वह बरसात, गर्मी हो या अन्य मौसम खड़े रहकर ही ट्रेनों का इंतजार करने को विवश होते हैं। स्टेशन पर बड़े महानगरों के लिए चलने वाली गाड़ियों समेत कई ट्रेनों का ठहराव होता है इसके चलते बड़ी संख्या में यात्री स्टेशन पर आते हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने स्टेशन पर बैठने के लिए समुचित व्यवस्था कराने की मांग रेल विभाग के अधिकारियों से की है।