Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भदोही से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे एनएच-731 बी, बहेगी विकास की गंगा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 01 Sep 2021 07:47 PM (IST)

    जागरण संवाददाता ज्ञानपुर(भदोही) कालीन नगरी भदोही के लोगों को लखनऊ का सफर अब आसान होग

    Hero Image
    भदोही से होकर गुजरेगा नेशनल हाईवे एनएच-731 बी, बहेगी विकास की गंगा

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर(भदोही): कालीन नगरी भदोही के लोगों को लखनऊ का सफर अब आसान होगा। वाराणसी से मछलीशहर तक प्रस्तावित नया नेशनल हाईवे एनएच-731 बी भदोही से होकर गुजरेगा। केंद्र सरकार से प्रस्ताव की स्वीकृति मिलने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंघई और भदोही में दो बाइपास का निर्माण कराने की योजना है। इसके अलावा भवन, पेड़ आदि को चिन्हित किया जा रहा है। अधिकारी निशान लगाकर डीपीआर तैयार करने में जुट गए हैं। इससे जिले में विकास को गति मिलेगी।भदोही जिले से वाराणसी-प्रयागराज हाईवे के साथ ही साथ दो रेलखंड होकर गुजरती है। लखनऊ पहुंचने के लिए भदोही के लोगों को लंबी दूरी तय करनी पड़ती थी।

    वाराणसी से सीधे मछलीशहर जौनपुर को जोड़ने के लिए एनएच-731बी प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार किया जा रहा है। वाराणसी पोल्ट्री फार्म से भदोही,दुर्गागंज जंघई होते हुए मछलीशहर में हाईवे में जोड़ा जाएगा। प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता एके सिंह ने बताया कि डीपीआर बनाने के लिए सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। मछलीशहर से लेकर वाराणसी तक निशान लगाए जा रहे हैं। हाईवे में पड़ने वाली भूमि, भवन और पेड़ आदि को चिन्हित किया जा रहा है। प्रभावित व्यक्तियों को मुआवजा आदि को लेकर भी प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं।

    -------------------

    विदेशी मेहमानों को मिलेगी सहूलियत भदोही में मेगा एक्सपो मार्ट बनकर तैयार है लेकिन संसाधन और सुविधा के कारण मेला का आयोजन नहीं हो पा रहा है। हाईवे के निर्माण होने से कालीन मेला में आने वाले विदेशी मेहमानों को भी सहूलियत मिलेगी। वह सीधे लखनऊ से मेला में शामिल हो सकेंगे। जानकारों का कहना है कि यदि हाईवे का निर्माण हो गया तो कम समय में लोग लखनऊ की सफर कर लेंगे।