नारकोटिक्स विभाग का छापा, मिली अफीम की खेती
जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के उधवामाफी गांव में शनिवार को

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के उधवामाफी गांव में शनिवार को नारकोटिक्स विभाग लखनऊ और गाजीपुर की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। यहां एक बीघा खेत में अफीम की खेती होती मिली। अफीम की फसल को नष्ट कराया गया। स्थानीय लेखपाल से जमीन की जांच कराई गई तो गाटा संख्या गांव निवासी अछैवर मौर्य व रामचंदर मौर्य का निकला। उधर छापेमारी होते ही आरोपित भाग निकले। एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। छापेमारी से गांव में हलचल रही।
नारकोटिक्स आयुक्त राजेश फतेह सिंह डाबरे एवं उप नारकोटिक्स आयुक्त लखनऊ शशांक कुमार यादव को गोपनीय सूचना मिली कि उधवामाफी गांव में गोपनीय ढंग से अफीम की खेती की जा रही है। उनके निर्देशन में गोपनीय सूचना का सत्यापन गाजीपुर के वरिष्ठ निरीक्षक केके श्रीवास्तव से कराया गया। तत्पश्चात अधीक्षक मोहम्मद इब्राहिम अंसारी के नेतृत्व में छापेमारी के लिए लखनऊ और गाजीपुर की संयुक्त टीम तैयार की गई। टीम ने शनिवार को गांव में पहुंचकर छापेमारी की तो पाया गया कि दो लोगों ने अपनी कृषि भूमि पर सरसों, लहसुन आदि की बोई गई फसल के बीच में अफीम की फसल तैयार की है।
मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान के समक्ष एनडीपीएस एक्ट 1985 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए नष्ट कराया गया। वरिष्ठ निरीक्षक ने कहा कि विभाग ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक ने बताया शनिवार को स्थानीय रिमांड मजिस्ट्रेट की न्यायालय अफीम के पौधे व अन्य साक्ष्य प्रस्तुत किए गए। आरोपितों की गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है। टीम में उप निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्रा, लक्ष्मी शंकर, लालमन, हवलदार सुरेश राम आदि थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।