नंबर मिलाइए, घर पर प्लंबर-मिस्त्री बुलाइए
अगर रास्ते में आपकी बाइक खराब हो गई तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपके एक फोन पर मैकेनिक हाजिर हो जाएगा। प्रवासियों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन ने सेवा मित्र ऐप लांच किया है।
महेंद्र दुबे, ज्ञानपुर (भदोही)
----------
अगर रास्ते में आपकी बाइक खराब हो गई तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस आपके एक फोन पर मैकेनिक हाजिर हो जाएगा। प्रवासियों को उनके गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शासन ने सेवा मित्र एप लांच किया है। इस पर प्रशिक्षित कारीगरों के मोबाइल नंबर होंगे। यही नहीं एप पर पंजीकृत कारीगर आपको किसी तरह झांसा भी नहीं दे सकेंगे। कारीगरों को पुलिस की रिपोर्ट के बाद ही सेवायोजन विभाग स्वीकृति देगा।
कई बार ऐसा होता है कि जब जरूरत होती है तो न प्लंबर मिलते हैं और न ही बिजली के मिस्त्री। कुर्सी बुनने वाला कारीगर तो अब ढूंढे नहीं मिलता। लैपटॉप खराब हो गया तो ऐसा इंजीनियर मुश्किल से मिलता है जो किफायती दाम पर उसे सुधार दे। यही नहीं घर की ऐसी और रास्ते में बाइक खराब हो जाए तो मुसीबत हो जाती है। कई किमी तक पैदल चलने के बाद ही प्रशिक्षित कारीगर मिल पाते हैं। अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है। बस एक फोन करने पर कारीगर हाजिर हो जाएंगे। सेवामित्र एप पर आस-पास के प्रशिक्षित कारीगर मिल जाएंगे। उन्हें बुलाकर अपनी समस्या का निदान कर सकते हैं।
---------------
ऐसे करिये आवेदन
कौशल युक्त प्रवासियों को सेवामित्र एप्लीकेशन से स्वरोजगार उपलब्ध कराने के लिए एप लांच किया गया है। सेवायोजन विभाग के पोर्टल सेवायोजन डाट यूपी डाट एनआइसी डाट इन पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के पहले पुलिस की रिपोर्ट भी लगवानी होगी। मोबाइल नंबर के साथ बायोडाटा देना होगा। वह सेवायोजन अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाएगा।
---------------
इस एप से प्रशिक्षित कारीगरों को उनके घर पर रोजगार मिल जाएगा। एप पर उनकी पूरी हिस्ट्री रहेगी। लोग अपने आवश्यकता के अनुसार उन्हें फोन कर बुलाएंगे। कारीगरों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा। ---- शिवानी, जिला सेवायोजन अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।