मनबढ़ युवक ने महिला पर किया हमला
गोपीगंज नगर के जामा मस्जिद गली में मनबढ़ युवक ने नूरजहां को मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी होने के बाद भी चौकी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। इ ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, लालानगर (भदोही) : गोपीगंज नगर के जामा मस्जिद गली में मनबढ़ युवक ने नूरजहां को मारपीट कर घायल कर दिया। जानकारी होने के बाद भी चौकी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर मोहल्ले के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। जामा मस्जिद गली निवासी मोहम्मद निसार की पत्नी नूरजहां ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि नशे में धुत पड़ोस के ही इसरार गली में खड़ा होकर उसे गाली दे रहा था। नूरजहा ने उसे मना किया तो मनबढ़ युवक उसके घर में घुस गया और मारपीट कर घायल कर दिया। इतना ही नहीं उसके कपड़े फाड़ दिया और बाल पकड़ कर खिचते हुए अपने घर तक ले गया। प्रभारी निरीक्षक को लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।