Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएनपीजी बनेगा स्टार, प्रोजेक्ट स्वीकृत

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 12 Feb 2020 11:36 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में शैक्षणिक ग

    केएनपीजी बनेगा स्टार, प्रोजेक्ट स्वीकृत

    जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में शैक्षणिक गुणवत्ता सुधारने के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के तहत दो करोड़ और डिपार्टमेंट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी के अंतर्गत 78 लाख का प्रस्ताव को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से हरी झंडी मिल गई है। प्रदेश में केएनपीजी के अलावा प्रयागराज के सीएमपी कालेज का चयन किया गया है। अंतिम प्रस्तुतिकरण के लिए 27 फरवरी को तिथि निश्चित की गई है। इसके लिए निदेशालय ने तत्कालीन शिक्षक डा. रश्मि सिंह को अनुमति दे दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राचार्य डा. पीएन डोंगरे ने बताया कि कालेज में स्नातक और परास्नातक के साथ ही शोध के क्षेत्र में विद्यार्थियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। प्रायोगिक विषयों में तो विद्यार्थियों को बहुत दिक्कत उठानी पड़ रही थी। छात्रों को हित में देखते हुए स्टार कालेज स्कीम के तहत स्नातक के छात्रों के लिए 78 लाख और परास्नातक और शोध के छात्रों के लिए डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के अंतर्गत दो करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया था। उन्होंने बताया कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से प्रदेश में केएनपीजी और प्रयागराज के सीएमपी कालेज का चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि मंत्रालय से हरी झंडी मिल गई है। अंतिम प्रस्तुतिकरण के लिए तिथि निश्चित कर दी गई है। बताया कि बगैर फंड इसके पहले कालेज में कई कार्य कराए जा चुके हैं।

    comedy show banner